एनकाउंटर में मारा गया पवई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या, गोली लगने से हुई मौत

    रोहित आर्या नामक आरोपी ने 17 बच्चों को एक वेब सीरीज के ऑडिशन के बहाने बंधक बना लिया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गोलीबारी के दौरान आरोपी घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

    Mumbai 20 children hostage at Powai RA Studio accused Rohit Arya killed in police encounter
    Image Source: Social Media

    Mumbai Children Hostage: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार दोपहर हुई बंधक की घटना ने सबको हड़कंप मचा दिया. रोहित आर्या नामक आरोपी ने 17 बच्चों को एक वेब सीरीज के ऑडिशन के बहाने बंधक बना लिया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गोलीबारी के दौरान आरोपी घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

    एक घंटे से ज्यादा चली नाटकीय स्थिति

    पवई के एलएंडटी बिल्डिंग के पास आर ए स्टूडियो में करीब एक घंटे तक यह स्थिति जारी रही. लगभग 15 साल के लड़के और लड़कियां ‘ऑडिशन’ के लिए बुलाए गए थे. घटना के दौरान रोहित आर्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने कहा कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है और पैसे नहीं चाहता. उसने धमकी दी कि अगर उसे ऐसा करने नहीं दिया गया तो वह आग लगा देगा.

    पुलिस को मिली चुनौती

    पुलिस को 30 अक्टूबर दोपहर 1:45 बजे कॉल मिला. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कुछ केमिकल और एयर गन बरामद की. दिनदहाड़े बच्चों को बंधक बनाए जाने की यह घटना मुंबई पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रही. खिड़कियों से झांकते बच्चों को देखकर उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से उनकी सुरक्षा की गुहार लगाई.

    बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित

    मुंबई पुलिस ने मामले में कहा कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि रोहित आर्या ने पवई में बच्चों को बंधक बनाया था. उचित सत्यापन के बाद अन्य जानकारियाँ जल्द साझा की जाएंगी.

    ये भी पढ़ें: मुंबई के पवई में हड़कंप! ऑडिशन के बहाने 20 बच्चों को बुलाकर बंधक बनाया, पुलिस ने सभी को छुड़ाया