Madhya Pradesh Taj Mahal: जब भी प्यार की सबसे खूबसूरत मिसाल की बात होती है, तो ताजमहल का नाम सबसे पहले लिया जाता है. लेकिन क्या हो अगर कोई शख्स उस ऐतिहासिक स्मारक को अपने प्यार की निशानी के रूप में दोबारा ज़िंदा कर दे? जी हां, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहने वाले बिज़नेसमैन आनंद प्रकाश चौकसे ने. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक ऐसा आशियाना तैयार किया है, जो हूबहू ताजमहल की तरह दिखता है और सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी घर का वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है.
4BHK मिनी ताजमहल: प्यार की निशानी
यह कोई होटल या पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि चौकसे दंपत्ति का निजी निवास है, जिसे उन्होंने पूरी शिद्दत और दिल से बनवाया है. यह 4BHK घर आगरा के ताजमहल की तरह सफेद मकराना संगमरमर से तैयार किया गया है और इसका आकार असली ताजमहल के मुकाबले एक-तिहाई है. इसमें चार खूबसूरत गुंबद, मेहराबदार दरवाजे, नक्काशीदार खंभे और एक शांत वातावरण में बना मेडिटेशन रूम भी शामिल है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनोखे घर का वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र प्रियम सारस्वत ने शेयर किया है, जिसमें वह खुद कपल से बातचीत करते दिखते हैं. वीडियो की शुरुआत में जब सारस्वत उनसे पूछते हैं कि क्या ये ताजमहल की नकल है और क्या ये उनका निजी घर है, तो कपल मुस्कुराकर इसे स्वीकार करता है. आनंद चौकसे भावुक होकर बताते हैं कि ये घर उन्होंने अपनी पत्नी को पूरी तरह समर्पित किया है — “100% मेरी पत्नी को समर्पित है और हमारा प्यार हमारे साथ है.”
स्कूल कैंपस के अंदर बना प्रेम का प्रतीक
इस घर को और खास बनाता है इसका लोकेशन. यह बुरहानपुर में आनंद चौकसे द्वारा स्थापित एक स्कूल के परिसर में स्थित है. चौकसे की यह सोच थी कि उनका घर न सिर्फ उनके प्यार की निशानी हो, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बने. यही वजह है कि उन्होंने इस सपनों का महल एक ऐसे स्थान पर बनवाया, जहां सैकड़ों बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं.
लोगों की प्रतिक्रियाएं और सराहना
वीडियो को अब तक 5.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "ये सिर्फ घर नहीं, संगमरमर में लिखी एक ज़िंदा कविता है." वहीं किसी ने इसे इस साल की सबसे रोमांटिक चीज़ करार दिया. सोशल मीडिया पर लोग इसे 'प्रेम की सबसे खूबसूरत अभिव्यक्ति' कह रहे हैं.
इतने करोड़ की लागत से बना 'प्रेम महल'
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मिनी ताजमहल को बनवाने में करीब 2 करोड़ रुपये का खर्च आया. यह घर 50 एकड़ में फैली चौकसे की प्रॉपर्टी का हिस्सा है, जिसमें स्कूल भी मौजूद है. इस शानदार महल में एक लाइब्रेरी और ध्यान कक्ष जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं, जो इसे एक परफेक्ट ड्रीम होम बनाती हैं.
ये भी पढ़ें: बाप ने बेटे को फेमस करने के लिए लुटाई खूब धन-दौलत, फिर भी खुश नहीं है वो, वजह जान हो जाएंगे हैरान