बाप ने बेटे को फेमस करने के लिए लुटाई खूब धन-दौलत, फिर भी खुश नहीं है वो, वजह जान हो जाएंगे हैरान

    जापान के यू-कुन नाम के एक युवक के पिता ने सोचा कि उनके बेटे की बचपन की तस्वीरें पूरे शहर में लगाकर यह जताना चाहिए कि भगवान ने उन्हें कितना प्यारा बेटा दिया है. उन्होंने इस मिशन को पूरा करने के लिए करीब 700,000 डॉलर यानी 5 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर डाले.

    Japanese Father Spend 5 Crore Still not happy son
    Meta AI

    पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए पूरी दुनिया लुटाने को तैयार होते हैं. यह भावना हर संस्कृति और देश में समान रहती है. लेकिन जब पिता की यह माया कुछ ज्यादा ही दिखावे में बदल जाए, तब क्या होता है? जापान से ऐसा ही एक अनोखा किस्सा सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है. एक पिता ने अपने बेटे की खुशी के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन बेटे ने ऐसा जवाब दिया कि सुनकर हंसी रोकना मुश्किल हो गया.

    करोड़ों की दौलत और बेटे की मासूम-सी नराजगी

    जापान के यू-कुन नाम के एक युवक के पिता ने सोचा कि उनके बेटे की बचपन की तस्वीरें पूरे शहर में लगाकर यह जताना चाहिए कि भगवान ने उन्हें कितना प्यारा बेटा दिया है. उन्होंने इस मिशन को पूरा करने के लिए करीब 700,000 डॉलर यानी 5 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर डाले. पूरे शहर के फुटब्रिज, सिटी बसों, पार्किंग साइन तक पर यू-कुन की बचपन की तस्वीरें छपवाई गईं, जिसमें वह अजीबोगरीब चेहरे बना रहा था.

    पिता की सोच और बेटे की हकीकत

    यू-कुन को इस विज्ञापन अभियान की खबर तब लगी जब वह खुद शहर में घूम रहा था. उसने देखा कि उसकी बचपन की तस्वीरें हर जगह बड़े-बड़े पोस्टर की शक्ल में लगी हैं. मगर ये देखकर उसकी खुशी की जगह नाराजगी हुई. उसने अपने पिता से कहा, “अगर मैं इतना प्यारा हूं, तो जो पैसे आपने इन पोस्टरों पर खर्च किए, वे सीधे मेरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते. और अब जब मैं बड़ा हो चुका हूं, तो लोग मुझे शायद इन तस्वीरों से पहचान नहीं पाएंगे.”

    सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफें और मजेदार प्रतिक्रियाएं

    यह कहानी इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई. यूजर्स ने इस पिता के प्यार की तारीफ की, तो कईयों ने बेटे की बात को ज्यादा समझदारी भरा बताया. एक यूजर ने लिखा, “यह पिता की तरफ से प्यार जताने का अनोखा तरीका था.” वहीं दूसरे ने कहा, “बेटे की बात भी सही है, अब की तस्वीर लगानी चाहिए थी.” एक और ने मजाकिया लहजे में लिखा, “कितना भी प्यार हो, बच्चों को हमेशा कम ही लगता है.”

    ये भी पढ़ें: खुदाई के दौरान शख्स को मिली पुराने जमाने की गुल्लक, तोड़कर देखा तो फटी रह गईं आंखें, जानें आखिर क्या चीज निकली