MP: बड़वाह-धामनोद हाईवे बनेगा फोरलेन, अंडरग्राउंड मेट्रो को मंजूरी; पढ़िए मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

    MP Cabinet Meeting Decision: मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं, जो राज्य के विकास की गति को तेज करने में मदद करेंगे.

    MP Cabinet Meeting Decision Barwah Dhamnod highway will be four lane
    Image Source: ANI/ File

    MP Cabinet Meeting Decision: मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं, जो राज्य के विकास की गति को तेज करने में मदद करेंगे. इन फैसलों में सड़क निर्माण, मेट्रो प्रोजेक्ट, स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और ग्रामीण विकास जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई है. आइए जानते हैं, इन फैसलों से राज्य में क्या बदलाव आने वाले हैं.

    फोर-लेन में बदला जाएगा बड़वाह-धामनोद मार्ग

    मध्य प्रदेश सरकार ने बड़वाह-धामनोद मार्ग को टू-लेन से फोर-लेन में बदलने के लिए 2500 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी है. यह 63 किमी लंबा हाईवे दो नेशनल हाईवे को जोड़ेगा और महेश्वर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इससे क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और यातायात की सुविधाएं भी बेहतर होंगी.

    गांवों को सशक्त बनाने की पहल

    लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने "वृंदावन ग्राम अवधारणा" के तहत गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक नया कदम उठाया है. इस योजना के तहत 193 विधानसभा क्षेत्रों के गांवों का विकास किया जाएगा. प्रत्येक गांव में कम से कम 2000 की जनसंख्या और 500 गौवंश होने चाहिए. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है, जिससे गांवों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

    इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी

    भोपाल मेट्रो के शुभारंभ के बाद, अब इंदौर मेट्रो को भी बड़ी सौगात मिली है. केंद्र सरकार ने इंदौर में अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस मेट्रो नेटवर्क से शहर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी और लोगों को सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा. इसके अलावा, भोपाल मेट्रोपॉलिटिन एरिया का आधिकारिक मैप भी जारी किया गया है, जिसमें कई अन्य जिलों के गांव भी शामिल किए गए हैं.

    स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी विस्तार

    स्वास्थ्य क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. राज्य सरकार ने पीपीपी (PPP) मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेजों का विस्तार करने का फैसला लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 23 दिसंबर को धार और बैतूल में नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन करेंगे. इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा शिक्षा का स्तर बढ़ेगा, और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

    बड़वाह-धामनोद मार्ग को फोर-लेन की मंजूरी

    मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए बड़वाह-धामनोद मार्ग के फोर-लेन उन्नयन को मंजूरी दी है. इस सड़क का निर्माण 2500 करोड़ रुपये की लागत से होगा, और इसकी बनावट के बाद यात्री 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे. इस सड़क के बनने से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और यातायात प्रणाली में भी सुधार होगा.

    एक नजर में कैबिनेट फैसले

    • भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत.
    • 23 दिसंबर को धार और बैतूल में नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन.
    • बड़वाह-धामनोद मार्ग को फोर-लेन में बदलने की स्वीकृति.
    • एमपीआरडीसी द्वारा 2500 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण.
    • आंगनवाड़ी सेवा योजना को आगे जारी रखने की मंजूरी.
    • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के WINDS कार्यक्रम को लागू करने की स्वीकृति.
    • प्रत्येक ग्राम पंचायत में ARG और प्रत्येक तहसील में AWS स्थापित किए जाएंगे.

    ये भी पढ़ें: लैपटॉप, ई-बाइक्स जीतने का शानदार मौका, मोहन सरकार लाई अभ्युदय MP Quiz; बस देने होंगे आसान सवालों के जवाब