Abhyudaya Madhya Pradesh Quiz: मध्य प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर, एक खास और रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका नाम है 'अभ्युदय मध्य प्रदेश क्विज़'. यह क्विज़ भारतीय नागरिकों के लिए एक बेहतरीन मौका प्रदान करता है, जिसमें वे 24 मिनट में 24 सवालों का जवाब देकर शानदार पुरस्कार जीत सकते हैं. लैपटॉप, ई-बाइक्स, ई-स्कूटी और अन्य आकर्षक पुरस्कारों के साथ, यह प्रतियोगिता न केवल ज्ञान की परीक्षा लेती है, बल्कि शानदार पुरस्कारों के साथ युवा प्रतिभाओं को सम्मानित भी करती है.
क्विज़ में भाग लेने का तरीका
इस क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए भारत के किसी भी हिस्से से नागरिक भाग ले सकते हैं. इसमें भाग लेने के लिए न तो कोई शुल्क है और न ही कोई उम्र सीमा. बस आपको इस लिंक
पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहां से आप लॉगिन कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं. क्विज़ में कुल 24 सवाल पूछे जाएंगे, और आपको इन सभी सवालों का जवाब 24 मिनट के भीतर देना होगा, यानि हर सवाल का समय एक मिनट निर्धारित किया गया है.
क्या हैं पुरस्कार?
इस क्विज़ के विजेताओं को शानदार पुरस्कार मिलेंगे. इसमें 24 लैपटॉप, ई-बाइक्स, ई-स्कूटी, और विक्रमादित्य घड़ी जैसे बहुमूल्य पुरस्कार शामिल हैं. यह प्रतियोगिता "ज्ञान की शक्ति, राष्ट्र का गौरव" के मंत्र को आत्मसात करते हुए, मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत और मुख्यमंत्री मोहन यादव के विकासात्मक दृष्टिकोण पर आधारित है. इस प्रतियोगिता के जरिए प्रतिभागी अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर अद्भुत पुरस्कारों के साथ साथ गर्व महसूस कर सकते हैं.
नियम और शर्तें
क्विज़ में भाग लेने के लिए कुछ बुनियादी नियम और शर्तें हैं, जिन्हें हर प्रतिभागी को पालन करना जरूरी होगा. सबसे पहली शर्त है कि प्रतिभागी भारतीय नागरिक होना चाहिए. इसके अलावा, विजेताओं का चयन और पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के तहत 'वीर भारत न्यास' द्वारा किया जाएगा. प्रतियोगिता में तकनीकी खामियों के लिए आयोजक जिम्मेदार नहीं होंगे, और अप्रत्याशित परिस्थितियों में आयोजक क्विज़ रद्द भी कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
इस क्विज़ में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 है, और विजेताओं को पुरस्कार 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन भोपाल में वितरित किए जाएंगे. इस मौके पर, विजेताओं को मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ 'Hi-Tea' करने का भी अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: MP में 12वीं पास युवाओं के लिए गोल्डन चांस, ग्राम रोजगार सहायकों के बंपर पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल