8 साल बाद पत्नी लौटी तो पति ने खुशी में खूब छलकाए जाम, फिर थोड़ी देर में जो हुआ, सब रह गए हैरान

    Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक अजीब और दुखद मामला सामने आया है, जहां एक पति को अपनी पत्नी की वापसी की खुशी कुछ इस कदर चढ़ गई कि उसने जश्न में मौत को ही गले लगा लिया.

    Moradabad wife returned from her maternal home after 8 years husband drank lot death
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक अजीब और दुखद मामला सामने आया है, जहां एक पति को अपनी पत्नी की वापसी की खुशी कुछ इस कदर चढ़ गई कि उसने जश्न में मौत को ही गले लगा लिया. यह घटना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर खागूवाला गांव की है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.

    8 साल बाद लौटी पत्नी, जश्न बना मातम

    रामनगर खागूवाला निवासी 28 वर्षीय राजकुमार की पत्नी बीते 8 साल से मायके में रह रही थी. किसी कारणवश दोनों में अनबन हो गई थी और पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया था. लेकिन गुरुवार को जब पत्नी घर लौट आई, तो राजकुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने जश्न मनाने के लिए शराब खरीदी और अधिक मात्रा में सेवन कर बैठा.

    खुशी के नशे में गई जान

    जैसे-जैसे शराब का नशा चढ़ा, राजकुमार की तबीयत बिगड़ने लगी. हालत गंभीर होने पर परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शराब का अत्यधिक सेवन ही मौत का कारण बताया गया है.

    पुलिस की पुष्टि

    ठाकुरद्वारा के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेंद्र यादव ने बताया कि यह मौत अत्यधिक शराब पीने की वजह से हुई है और पोस्टमार्टम से इसकी पुष्टि हो गई है. फिलहाल मामले में कोई संदिग्ध पहलू नहीं पाया गया है.

    शराब पीने से इनकार पर युवक की हत्या

    जहां एक ओर शराब किसी की मौत का कारण बनी, वहीं सीतापुर में शराब पीने से इनकार करने पर एक युवक की जान ले ली गई. मढिया सेमरी गांव में रहने वाले सर्वेश को गांव के कुछ युवकों ने सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर घायल कर दिया क्योंकि उसने उनके साथ शराब पीने से मना कर दिया था.

    लात-घूंसे और डंडों से हमला

    पीड़ित सर्वेश के पिता रामप्रकाश ने बताया कि 26 अप्रैल को गांव के कुछ युवक शराब पी रहे थे और उन्होंने उनके बेटे को भी जबरन पिलाने की कोशिश की. मना करने पर सर्वेश की बेरहमी से पिटाई की गई. उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया, जहां दो महीने बाद उसकी मौत हो गई.

    ये भी पढ़ें: '55 टुकड़ों में काट दूंगी..', पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी, डर के मारे पति ने जाने दिया बॉयफ्रेंड के साथ