Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक महिला की PUBG मोबाइल गेम की लत ने न सिर्फ उसके अपने परिवार को बिखेर दिया, बल्कि पति और बच्चे की जिंदगी को भी खतरे में डाल दिया. ये वारदात भटीपुरा मोहल्ले की है, जहां 30 वर्षीय शीलू रैकवार अपने परिवार के साथ रहता है. मिठाई बनाने का काम करने वाले शीलू की शादी 2022 में हुई थी, लेकिन अब उनके घर की खुशियों पर साया छा गया है.
गेमिंग लत से बढ़ा विवाद
शीलू की पत्नी आराधना को गेमिंग की इतनी लत लग गई कि वह दिनभर मोबाइल में PUBG खेलने में व्यस्त रहती. पति दिनभर दुकान संभालता रहता, जबकि पत्नी घर में गेम खेलने में मग्न रहती. इस बीच आराधना की लुधियाना के युवक शिवम से दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे एक गंभीर अफेयर में बदल गई. शीलू के अनुसार, पत्नी ने घर में उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी और घर के माहौल में खटास आ गई. विवाद इतने बढ़ गए कि आराधना ने बेटे पर घरेलू हिंसा के झूठे आरोप भी लगाए.
पति को दी जानलेवा धमकी
घर का माहौल इतना बिगड़ गया कि आराधना ने पति को जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि अगर पति उसके अफेयर में बाधा डालेगा तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाल देगी. इस डर के बावजूद शीलू ने अपने परिवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात और बिगड़ गए. बीते दिनों लुधियाना से प्रेमी शिवम महोबा पहुंच गया और घर में जमकर हंगामा किया.
मजबूरी में पत्नी को छोड़ दिया
परिस्थिति ऐसी हो गई कि शीलू ने अपने बेटे और खुद की सुरक्षा के लिए पत्नी को प्रेमी के साथ जाने दिया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर शिवम को शांतिभंग के आरोप में चालान किया, लेकिन आराधना अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला कर चुकी है. फिलहाल शीलू अपने बेटे के साथ अलग रह रहे हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को टंकी पर लेटाकर दौड़ाई बाइक, कपल ने किया खुल्लम खुल्ला रोमांस, वीडियो देख खुली रह जाएंगी आंखें