'पीएम मोदी उसी भाषा में देंगे जवाब', राजनाथ सिंह के बयान से सूख गया मुनीर का गला! पाकिस्तान पर होगा बड़ा हमला?

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 4 मई 2025 को दिल्ली में आयोजित ‘संस्कृति जागरण महोत्सव’ में पाकिस्तान को स्पष्ट और तीखा संदेश दिया.

    Modi Munir Rajnath Singh statement Pakistan
    पीएम मोदी और राजनाथ सिंह | Photo: ANI

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है. इसी माहौल के बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 4 मई 2025 को दिल्ली में आयोजित ‘संस्कृति जागरण महोत्सव’ में पाकिस्तान को स्पष्ट और तीखा संदेश दिया.

    अपने संबोधन में उन्होंने दृढ़ता से कहा, "देश पर बुरी नजर डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा." उन्होंने यह भी दोहराया कि देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देशवासी चाहते हैं, वही होकर रहेगा.

    'भारत को कोई मिटा नहीं सकता'

    राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत को कोई मिटा नहीं सकता. यह देश अमर है. इसकी शक्ति केवल हथियारों में नहीं, बल्कि इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत में भी है.” उन्होंने भारतीय संतों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की धरती पर ऐसे विचार जन्मे हैं, जिन्होंने समाज सुधार, शिक्षा और एकता की अलख जगाई है.

    "भारत की रक्षा, रणभूमि और जीवनभूमि दोनों में होती है"

    सिंह ने यह भी कहा कि जिस प्रकार भारत के संत जीवनभूमि में संघर्ष कर संस्कृति की रक्षा करते हैं, उसी तरह हमारे सैनिक रणभूमि में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं. उन्होंने भावनात्मक लहज़े में कहा, “भारत की आत्मा को हमारे ऋषियों ने आकार दिया है, लेकिन उस आत्मा की रक्षा हमारे वीर जवानों ने की है.”

    उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत की शक्ति केवल सैन्य जवाबों में नहीं, बल्कि उस सांस्कृतिक चेतना में है जिसने इसे हजारों वर्षों से अक्षुण्ण बनाए रखा है. लेकिन जब देश की सुरक्षा की बात आती है, तो भारत किसी भी स्तर पर जवाब देने में सक्षम है.

    ये भी पढ़ेंः कुछ तो बड़ा होगा! पीएम मोदी सर्विस चीफ से मिले, राजनाथ सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिया... क्या हैं इसके मायने?