नोटिस से पटी दीवारें जमीन पर पड़े कई कागज, अब मेहुल चोकसी से घर की कैसी है हालत? देखें VIDEO

एक समय था जब मेहुल चोकसी हीरे के कारोबार में बहुत बड़ा नाम था. लेकिन लालच ने उसे बर्बादी के रास्ते पर ले गया. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में आरोपी चोकसी अब बेल्जियम में गिरफ्तार हो चुका है. इसी बीच, उसके मुंबई के मालाबार हिल्स वाले फ्लैट की हालत की तस्वीरें सामने आई हैं.

नोटिस से पटी दीवारें जमीन पर पड़े कई कागज, अब मेहुल चोकसी से घर की कैसी है हालत? देखें VIDEO
Image Source: Social Media

एक समय था जब मेहुल चोकसी हीरे के कारोबार में बहुत बड़ा नाम था. लेकिन लालच ने उसे बर्बादी के रास्ते पर ले गया. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में आरोपी चोकसी अब बेल्जियम में गिरफ्तार हो चुका है. इसी बीच, उसके मुंबई के मालाबार हिल्स वाले फ्लैट की हालत की तस्वीरें सामने आई हैं.

घर पर चिपके हैं नोटिस, बिलों का ढेर

उसके घर के बाहर अब कई नोटिस चिपके हुए हैं और वहां बिलों का अंबार लगा हुआ है. प्रॉपर्टी को पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त कर लिया था. वहीं सोसाइटी के एक सदस्य ने बताया कि चोकसी के तीन फ्लोर – 9वां, 10वां और 11वां फ्लोर – हैं. उन्होंने कहा: "हर महीने 25 हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 75 हजार रुपये महीने का मेंटनेंस है. पिछले 7 साल से मेंटनेंस नहीं दिया गया है."

यह भी पढ़े: तहव्वुर राणा के बाद अब भारत का मोस्टवांटेड भगोड़ा मेहुल चोकसी भी भारत आएगा! जानिए किसने कर दिया खेल

पेड़-पौधे उग आए, फ्लैट की हालत खराब

सदस्य ने आगे बताया "बिना ब्याज के 60 लाख रुपये मेंटनेंस बकाया है, और 95 लाख रुपये रिपेयरिंग का. अगर हर साल 18% ब्याज भी जोड़ें, तो कुल बकाया करीब 2.75 से 3.25 करोड़ रुपये हो जाता है. फ्लैट की हालत ऐसी है कि 10 फीट तक के पेड़ उग आए हैं, जिससे बाकी फ्लैट्स वालों को भी परेशानी हो रही है."

वकील ने क्या कहा?

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने पुष्टि की है कि उनके मुवक्किल को 12 अप्रैल (शनिवार) को बेल्जियम की पुलिस ने हिरासत में लिया है. वकील ने ये भी बताया कि चोकसी बहुत बीमार हैं और कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. गौरतलब है कि मेहुल चोकसी 2018 में भारत छोड़कर एंटीगुआ चला गया था और वहां की नागरिकता भी ले ली थी. अब जब वो बेल्जियम में मिला, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.