Putin Plane Secret: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 साल बाद भारत दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुतिन अगले 30 घंटे भारत में रहेंगे. लेकिन इस बार उनकी यात्रा का एक और पहलू चर्चा में है, वह है पुतिन का विमान, जिससे वे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे.
रूस के राष्ट्रपति जिस विमान से भारत आए, उसका नाम इल्यूशिन-96 (IL-96) है. इस विमान पर रूसी भाषा में 'россия' लिखा हुआ है, जिसका अर्थ है “रूस”. यह शब्द सिरिलिक (Cyrillic) लिपि में लिखा गया है, जो अपने आप में एक इतिहास और संस्कृति से जुड़ी खास लिपि है.
#WATCH | Russian President Vladimir Putin lands in Delhi; Prime Minister Narendra Modi receives him at the airport
— ANI (@ANI) December 4, 2025
President Putin is on a two-day State visit to India. He will hold the 23rd India-Russia Annual Summit with PM Narendra Modi in Delhi on December 5
(Source: DD) pic.twitter.com/wFcL9of7Eg
एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान
सिरिलिक लिपि केवल एक लिखने की प्रणाली नहीं, बल्कि पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया की भाषाओं का ऐतिहासिक प्रतीक है. इस लिपि का उपयोग मुख्य रूप से रूसी, बुल्गेरियाई, सर्बियाई और यूक्रेनी जैसी भाषाओं को लिखने में किया जाता है.
विकास और इतिहास
सिरिलिक लिपि का विकास 9वीं शताब्दी में संत सिरिल और मेथोडियस के अनुयायियों द्वारा किया गया था. इसे प्रथम बल्गेरियाई साम्राज्य में स्लाव भाषाओं को लिखने के लिए तैयार किया गया था. आज यह लिपि लगभग 50 देशों में विभिन्न भाषाओं के लिए इस्तेमाल की जाती है.
सिरिलिक लिपि को अज्बुका (Azbuka) भी कहा जाता है और यह ग्रीक वर्णमाला पर आधारित है. इसका उपयोग केवल रूस में ही नहीं, बल्कि मेसेडोनियाई, उज्बेक, कजाख, मंगोलियाई भाषाओं में भी किया जाता है.
सिरिलिक वर्णमाला दिवस: 24 मई
सिरिलिक लिपि के महत्व को देखते हुए 24 मई को सिरिलिक वर्णमाला दिवस मनाया जाता है. इस दिन को बल्गेरियाई संस्कृति और शिक्षा को समर्पित माना जाता है. यूरोपीय संघ में भी सिरिलिक लिपि को आधिकारिक मान्यता प्राप्त है. यह दिवस न केवल लिपि के महत्व को याद दिलाता है, बल्कि यह पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया की सांस्कृतिक विरासत को भी सम्मानित करता है.
पुतिन का IL-96 विमान, आधुनिक तकनीक और सुरक्षा
पुतिन का विमान इल्यूशिन-96 एक लंबी दूरी की रूसी एयरलाइन तकनीक का अद्भुत उदाहरण है. यह विमान सुरक्षा और आराम दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. उनके दौरे के दौरान विमान और इसके आसपास सुरक्षा कड़े रखी गई है. विशेष सुरक्षा उपायों के तहत, विमान के आने और जाने के समय दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' के इंतजार में बैठे फैंस के लिए आई बुरी खबर, IMAX रिलीज में हो सकती है देर