Dhurandhar IMAX Version: अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. लेकिन रिलीज से कुछ ही घंटे पहले फिल्म को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा है. कंटेंट डिलीवरी के तकनीकी इशू के कारण फिल्म का प्रेस शो और IMAX स्क्रीनिंग कैंसिल हो गई है, जिससे फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है.
फिल्म का दिल्ली में 4 दिसंबर को प्रेस शो होना था, जिसमें मीडिया और समीक्षक फिल्म को देखने वाले थे. लेकिन कंटेंट डिलीवरी में तकनीकी परेशानी के कारण प्रेस शो कैंसिल कर दिया गया. ट्रेड सूत्रों के अनुसार, इससे फिल्म की मार्केटिंग और मीडिया हाइप पर असर पड़ सकता है, क्योंकि रिलीज से पहले दर्शकों और प्रेस को फिल्म की झलक नहीं मिल पाई.
IMAX वर्जन की स्क्रीनिंग नहीं होगी
रणवीर सिंह की फिल्म के IMAX वर्जन की स्क्रीनिंग भी रिलीज के पहले दिन नहीं हो सकेगी. भारत में IMAX स्क्रीनिंग अक्सर फिल्म के पहले दिन कलेक्शन को दोगुना कर देती है, लेकिन अब इसकी अनुपस्थिति से ओपनिंग डे पर असर पड़ने की संभावना है. ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि कंटेंट डिलीवरी के इस इशू से फिल्म के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
विदेशों में भी देरी का खतरा
'धुरंधर' को विदेशों में रिलीज करने वाली टीम को भी कंटेंट डिलीवरी की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी जैसे देशों में फिल्म को टाइम डिफ्रेंस के कारण बाकी दुनिया से पहले रिलीज होना था, लेकिन कंटेंट सही समय पर डिलीवर न हो पाने के कारण इन देशों में कई शो कैंसिल होने की संभावना है. इससे न केवल फिल्म के विदेशी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों में भी फिल्म की उपलब्धता को लेकर भ्रम उत्पन्न हो सकता है.
कंटेंट डिलीवरी का तकनीकी कारण
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, 'धुरंधर' को रिलीज से ठीक पहले कंटेंट डिलीवरी इशू का सामना करना पड़ा. ऐसा अक्सर साउथ इंडियन फिल्मों के साथ होता है, लेकिन इस बार बॉलीवुड की बड़ी फिल्म भी इससे अछूती नहीं रही. कई ओवरसीज रीजन्स में फिल्म की कंटेंट डिलीवरी में देरी हुई है, जिससे डिस्ट्रीब्यूटर्स परेशान हो गए हैं.
टीम कर रही है जल्दी समाधान
फिल्म की टीम फिलहाल इस कोशिश में जुटी है कि कंटेंट डिलीवरी के इस तकनीकी इशू को समय रहते हल किया जा सके. ताकि भारत और विदेशों में फ्राइडे ईवनिंग और नाइट शोज को समय पर स्क्रीन किया जा सके. ट्रेड सूत्रों का कहना है कि अगर यह समस्या जल्दी हल हो गई तो फिल्म के ओपनिंग डे पर बहुत बड़ा नुकसान नहीं होगा, लेकिन अगर देर हुई तो इसका असर निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिख सकता है.
फिल्म की रिलीज़ पर सवाल
रणवीर सिंह की स्टार पावर और फिल्म की कहानी के चलते 'धुरंधर' को पहले ही काफी उम्मीदें मिल रही थीं. लेकिन कंटेंट डिलीवरी की तकनीकी दिक्कत ने दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट दोनों को चिंता में डाल दिया है. अगर IMAX वर्जन और अंतरराष्ट्रीय शोज समय पर रिलीज नहीं हुए तो फिल्म की शुरुआती कमाई प्रभावित हो सकती है.
यह भी पढ़ें- मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर नहीं... इसपर आधारित है धुरंधर की कहानी, फिल्म का प्लॉट और किरदार अब सबके सामने