Ranveer Singh Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ जहां एक ओर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा रही है, वहीं दूसरी ओर यह फिल्म अब कानूनी विवादों के शिकंजे में फँस गई है. आदित्य धर द्वारा लिखी और निर्देशित इस मूवी को लेकर अचानक नया मोड़ तब आया, जब शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होनी है, लेकिन याचिका दायर होने के बाद इस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या ‘धुरंधर’ वास्तव में मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी से प्रेरित है?
मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने उठाई आपत्ति
अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता का कहना है कि फिल्म की कहानी उनके बेटे की जीवन-यात्रा से मिलती-जुलती दिखाई देती है. परिवार का आरोप है कि न केवल फिल्म निर्माताओं ने उनसे कोई अनुमति नहीं ली, बल्कि उनके बेटे की विरासत को बिना सहमति के इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस संबंध में उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, CBFC, भारतीय सेना, फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं को भी पक्षकार बनाया है. सोशल मीडिया पर भी लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि ‘धुरंधर’ की कहानी मेजर मोहित शर्मा पर आधारित है.
निर्देशक आदित्य धर ने दी सफाई
इन आरोपों के बीच 26 नवंबर को निर्देशक आदित्य धर ने आधिकारिक बयान जारी कर विवाद को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने साफ कहा, “हमारी फिल्म ‘धुरंधर’ मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है. अगर हम भविष्य में उन पर बायोपिक बनाते हैं, तो यह पूरी सहमति और परिवार की सलाह के साथ ही होगा, ताकि उनके बलिदान और विरासत का सम्मान बरकरार रहे.” उनके इस बयान के बाद भी विवाद पूरी तरह थमा नहीं है, क्योंकि याचिका अब न्यायालय में है.
स्टारकास्ट में कई बड़े नाम, लेकिन रणवीर का रोल अब भी रहस्य
फिल्म के ट्रेलर के बाद कई किरदारों के प्रेरणा-स्रोत सामने आ चुके हैं. आर. माधवन का कैरेक्टर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित बताया जा रहा है. वहीं, अर्जुन रामपाल का रोल पाकिस्तानी आतंकी इलियास कश्मीरी पर आधारित हो सकता है. इसके अलावा संजय दत्त का किरदार पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी चौधरी असलम से प्रभावित है.
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के मुख्य चेहरे रणवीर सिंह के किरदार पर अभी भी रहस्य बरकरार है. वह किस वास्तविक व्यक्तित्व से प्रेरित है कि इस पर मेकर्स ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.
क्या विवाद फिल्म की किस्मत तय करेगा?
‘धुरंधर’ पहले से ही अपने दमदार कलाकारों और कहानी के चलते सुर्खियों में थी, लेकिन अब कानूनी लड़ाई ने इसे और ज्यादा चर्चा में ला दिया है. रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कोर्ट क्या फैसला सुनाएगा, क्या फिल्म समय पर रिलीज होगी या इसके भाग्य का फैसला अब अदालत करेगी?
यह भी पढ़ें- जहां से हुई शुरुआत, उसी चैनल पर 11 साल बाद लौटने जा रहे कपिल शर्मा; क्या TV पर होगा कमबैक?