जहां से हुई शुरुआत, उसी चैनल पर 11 साल बाद लौटने जा रहे कपिल शर्मा; क्या TV पर होगा कमबैक?

    हिंदी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के प्रमोशन में मशगूल हैं. इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक मजेदार और सरप्राइज से भरी खबर सामने आई है कपिल शर्मा एक दशक से भी ज्यादा समय बाद उस चैनल पर वापसी करने जा रहे हैं, जिसने उन्हें देशभर में स्टार बना दिया था.

    Kapil Sharma Will come in laughter chef season 3 comeback after years
    Image Source: Social Media

    हिंदी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के प्रमोशन में मशगूल हैं. इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक मजेदार और सरप्राइज से भरी खबर सामने आई है कपिल शर्मा एक दशक से भी ज्यादा समय बाद उस चैनल पर वापसी करने जा रहे हैं, जिसने उन्हें देशभर में स्टार बना दिया था.

    कपिल की यह वापसी न सिर्फ एक नए शो का हिस्सा बनने की वजह से खास है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह वही चैनल है, जिसके साथ उनका पुराना विवाद लंबे समय तक चर्चा में रहा था.

    कलर्स टीवी से फिर जुड़ेंगे कपिल शर्मा

    कपिल शर्मा पहली बार कलर्स टीवी के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से घर-घर में फेमस हुए थे. लोगों की हंसी का कारण बनने वाला उनका यह शो लगातार TRP की रेस में आगे रहता था. लेकिन कुछ मतभेदों के चलते कपिल और चैनल के बीच कड़वाहट बढ़ गई, जिसके बाद शो अचानक ऑफ-एयर हो गया और कपिल ने इस नेटवर्क से दूरी बना ली. अब 11 साल बाद कपिल शर्मा ने अपने पुराने घर यानी कलर्स टीवी की ओर फिर से कदम बढ़ा दिए हैं. यह वापसी उनके करियर का एक नया और दिलचस्प मोड़ मानी जा रही है.

    अब दिखेंगे ‘लाफ्टर शेफ 3’ में कॉमेडी और कुकिंग का नया तड़का

    कपिल शर्मा जल्द ही कलर्स टीवी के शो लाफ्टर शेफ 3 में नज़र आएंगे. यह शो खाना, कॉमेडी और धमाचौकड़ी का अनोखा मिश्रण है, और दर्शकों को इसमें नए अंदाज़ में कपिल की मस्ती देखने को मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि कपिल के साथ इस शो में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे. यह तिकड़ी, जिसने कभी कॉमेडी की दुनिया में धूम मचा दी थी, कई साल बाद फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करेगी. माना जा रहा है कि इन तीनों की जबरदस्त केमिस्ट्री शो में हंसी का तूफान ला देगी.

    कुकिंग चैलेंज में कपिल का कॉमिक अंदाज़

    कपिल शर्मा पहली बार किसी शो में खाना भी बनाते दिखेंगे. कुकिंग टास्क के साथ उनका फनी अंदाज़, मस्ती और बेपरवाह कॉमिक टाइमिंग शो का सबसे मनोरंजक हिस्सा बनने वाली है. यह कमबैक इसलिए भी बड़ा है क्योंकि कपिल और कलर्स टीवी के बीच सालों से चली आ रही खटपट आखिरकार खत्म होती दिख रही है. उनके फैन्स भी इस मिलन से बेहद उत्साहित हैं और कपिल को एक बार फिर पुराने मंच पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

    जल्द आ रही है ‘किस किसको प्यार करूं 2’

    कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ त्रिधा चौधरी, आयशा खान हीरा वरीना और पारूल गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म की खासियत यह भी है कि इसमें दिवंगत अभिनेता असरानी का अंतिम काम भी देखने को मिलेगा. कपिल की यह फिल्म दर्शकों का कितना दिल जीत पाती है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल कपिल की कलर्स पर वापसी ने फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.