पूर्वी चीन का गाओमी शहर मंगलवार को एक बड़े औद्योगिक हादसे का गवाह बना, जब वहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ. यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज़ सुनाई दी और आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक चकनाचूर हो गईं. आसमान में भूरे और नारंगी रंग का धुआं दूर-दूर तक फैल गया, जिसे लोगों ने मीलों दूर से भी देखा.
शेडोंग यूदाओ केमिकल की वर्कशॉप बना हादसे का केंद्र
धमाका दोपहर से ठीक पहले शेडोंग यूदाओ केमिकल की एक वर्कशॉप में हुआ. यह फैक्ट्री शेडोंग प्रांत के गाओमी शहर में स्थित है और 46 हेक्टेयर में फैली हुई है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह कीटनाशक, दवाओं और अन्य रासायनिक उत्पादों का उत्पादन करती है और इसमें करीब 300 कर्मचारी कार्यरत हैं.
सरकारी टेलीविजन चैनल CCTV के अनुसार, धमाके के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था. हालाँकि अब तक हादसे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, और न ही किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सार्वजनिक की गई है.
तेज धमाका और कंपन से डरे लोग
घटनास्थल से करीब 3.5 किलोमीटर दूर स्थित एक होटल में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने बताया कि उसने दोपहर में जोरदार धमाके की आवाज़ सुनी. धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक औद्योगिक पार्क के ऊपर नारंगी और भूरे धुएं के विशाल गुबार उठते नजर आ रहे हैं.
एक अन्य फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि 6 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज़ सुनी गई. हवा का झोंका इतना तेज था कि उनकी फैक्ट्री के दरवाज़े और खिड़कियां टूट गईं. एक प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी ने कहा, “अगर मैं थोड़ी और नजदीक होता, तो दीवार से टकरा जाता.’’
बचाव कार्य में जुटे सैकड़ों कर्मचारी और दर्जनों वाहन
चीन के आपातकालीन मंत्रालय के मुताबिक, 55 बचाव वाहन और 232 कर्मचारी मौके पर भेजे गए हैं. मंत्रालय ने घटनास्थल पर एक विशेष कार्यदल भी भेजा है, जो स्थिति का आकलन और राहत कार्यों की निगरानी कर रहा है.
वहीं, हिमाइल ग्रुप, जो शेडोंग यूदाओ केमिकल का मालिक है, को इस हादसे का आर्थिक असर भी झेलना पड़ा है. खबरों के अनुसार, मंगलवार दोपहर को हिमाइल मैकेनिकल के शेयरों में लगभग 4% की गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ेंः चीन का PL-15 या PL-21... इस मिसाइल से पाकिस्तानी J-35A फाइटर जेट की बढ़ेगी ताकत, भारत के लिए खतरा?