जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकी हमले के महज 16 दिनों के भीतर भारत ने निर्णायक जवाब दे दिया. भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात और बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले करते हुए उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया—एक ऐसा नाम जो सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उस पीड़ा और क्रोध का प्रतीक है जो पहलगाम हमले के बाद हर भारतीय ने महसूस किया.
टारगेट पर थे जैश और लश्कर के गढ़
इस ऑपरेशन में खास तौर पर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया गया. बहावलपुर स्थित जैश का मुख्यालय, जहां से मसूद अजहर संगठन को संचालित करता है, उसे गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पाकिस्तान के मीडिया के अनुसार, इस हमले में जैश के करीब 50 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, लश्कर का गढ़ मुरीदके, जहां से 26/11 के हमलावर प्रशिक्षित हुए थे, वहां भी भारत ने आक्रामक कार्रवाई की.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे कुख्यात आतंकियों का क्या हश्र हुआ है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जैश और लश्कर के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं.
कहां-कहां बरसे भारत के प्रहार
हर स्ट्राइक को चुनी हुई खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया, ताकि आम नागरिकों को नुकसान न हो और केवल आतंकी ढांचों को खत्म किया जा सके.
क्यों 'ऑपरेशन सिंदूर'?
इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' इसलिए रखा गया क्योंकि पहलगाम में मारे गए कई निर्दोष नागरिक नवविवाहित दंपती थे. आतंकियों ने कुछ मामलों में पत्नी के सामने ही पति की हत्या की. हमले के दौरान आतंकी चिल्ला रहे थे—"जाकर मोदी को बता देना". भारत ने बता दिया.
सिंदूर, जो हिंदू संस्कृति में सुहाग की निशानी है, उसका अपमान करने वालों को अब भारत ने जवाब दे दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही कहा था—"ऐसी सज़ा मिलेगी जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी." और अब पूरी दुनिया ने वह संकल्प जमीन पर उतरते देखा.
पाकिस्तान में मचा हड़कंप
भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने हमले की पुष्टि करते हुए बयान दिया कि "भारत ने युद्ध थोपा है, और पाकिस्तान पलटवार का अधिकार रखता है." हालांकि भारत ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ थी, न कि किसी देश के खिलाफ.
ये भी पढ़ेंः 1.28 AM से 1.51 AM तक पाकिस्तान में चलता रहा 'मौत का तांडव', जानिए 23 मिनट के एयर स्ट्राइक की पूरी टाइमलाइन