'आईएम प्राउड ऑफ यू पापा', शहीद BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना लाया गया; बेटे ने कही ये बात

    बिहार के वीर सपूत, BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर 13 मई की सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया.

    martyred BSF jawan Mohammad Imtiaz Patna
    तेजस्वी यादव | Photo: X/Tejashwi

    पटनाः देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बिहार के वीर सपूत, BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर 13 मई की सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया. 9 मई को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में वह शहीद हो गए थे. उनकी शहादत ने पूरे बिहार को गर्व से भर दिया, लेकिन उनके परिवार के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

    जब शहीद इम्तियाज का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो वहां मौजूद हर आंख नम हो गई. सबसे भावुक क्षण तब आया जब उनका बेटा इमरान उन्हें अंतिम बार देखने पहुंचा. रोते हुए उसने कहा, “आई एम प्राउड ऑफ यू पापा... आपने देश के लिए जो किया, उस पर हम सबको गर्व है.” उसने सरकार से पाकिस्तान को सख्त जवाब देने की अपील की.

    अंतिम विदाई में उमड़ा सम्मान का सैलाब

    एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री नितिन नवीन सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से छपरा स्थित उनके पैतृक गांव नारायणपुर ले जाया जा रहा है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

    नेताओं ने कहा – इम्तियाज की शहादत देश की एकता की मिसाल

    तेजस्वी यादव ने कहा, “शहीद इम्तियाज ने यह साबित कर दिया कि देश की रक्षा धर्म या जाति से कहीं ऊपर है. जब देश की सरहदों की बात आती है, तो हम सब एकजुट होते हैं.” वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “देश उनका बलिदान कभी नहीं भूलेगा. यह केवल छपरा ही नहीं, पूरे भारत की शहादत है.”

    बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “इम्तियाज ने सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, यह पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.”

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

    CM नीतीश कुमार ने शहीद इम्तियाज की वीरता को सलाम करते हुए X पर लिखा, “देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा. राज्य सरकार की ओर से उन्हें पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.”

    शहीद की बहादुरी की दास्तां

    9 मई को जम्मू-कश्मीर के RS पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई. इसी हमले में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज वीरगति को प्राप्त हुए. वह छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे. इम्तियाज की ड्यूटी के प्रति निष्ठा और साहस ने उन्हें सच्चा देशभक्त बना दिया.

    ये भी पढ़ेंः रेव पार्टी केस में एल्विश यादव को झटका, हाईकोर्ट ने चार्जशीट और समन रद्द करने की याचिका की खारिज