Sitapur News: शादी जैसे पवित्र बंधन के मंडप पर कब कौन-सी बात तूल पकड़ ले, कहा नहीं जा सकता. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया से लेकर गलियों तक चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला सिर्फ दाढ़ी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके पीछे छिपे कई और राज धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मंडप पर जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे को देखा, उसका पारा चढ़ गया. उसने शादी ही तोड़ दी. वजह थी दूल्हे की दाढ़ी. दुल्हन क्लीन शेव दूल्हे से शादी करना चाहती थी. लेकिन यहां दूल्हे राजा बिना शेव करवाए ही शादी के लिए पहुंच गए थे.
क्लीन शेव की जिद या कोई बड़ी वजह?
सीतापुर के पिसावां इलाके की अनीता की शादी हरदोई के मिहीपुर गांव निवासी विमल से तय हुई थी. विमल दिल्ली में एक स्पोर्ट्स कंपनी में काम करता है और उसकी सैलरी 35,000 रुपये प्रतिमाह बताई जा रही थी. 7 जून को बारात धूमधाम से पहुंची, स्वागत-सत्कार हुआ और सबकुछ सामान्य चल रहा था. जब तक कि मंडप में दुल्हन की एंट्री नहीं हुई. जैसे ही अनीता ने दूल्हे विमल को स्टेज पर देखा, वह भड़क उठी. उसने साफ कह दिया, "मैं दाढ़ी वाले लड़के से शादी नहीं करूंगी, मुझे क्लीन शेव दूल्हा चाहिए!" हक्के-बक्के बाराती और घराती उसे समझाते रहे, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही.
दुल्हन के पिता ने क्या बताया?
जहां एक ओर दूल्हे पक्ष ने पूरी घटना को दाढ़ी की वजह बताया, वहीं दुल्हन पक्ष ने एक अलग ही कहानी पेश की. अनीता के पिता ननक्के का आरोप है कि बारात नशे में धुत थी. पूजा के समय दूल्हे के पिता ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग रख दी, जिस पर असहमति के बाद माहौल बिगड़ गया. इतना ही नहीं, लड़के वालों ने शादी से पहले दूल्हे के नाम पर 10 बीघा ज़मीन होने का दावा किया था, जो जांच में झूठ निकला. लड़के के नाम पर कोई ज़मीन नहीं थी.
थाने तक पहुंची बात
विवाद बढ़ने पर मामला थाने पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन लड़की अपने फैसले पर कायम रही. आखिरकार, बिना दुल्हन के बारात को लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें: सोनम ने रात में सखी सेंटर में क्या किया था? जानकर रह जाएंगे हैरान, पुलिस ने पूछा - यहां कैसे पहुंची, दिया ये जवाब