'पाकिस्तान के खून से ज्यादा भारत के सिंदूर में आयरन है', भारत की एयरस्ट्राइक पर बोले मनोज मुंतशिर

    Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया. आम नागरिकों की बर्बर हत्या के बाद देशभर में गुस्से की लहर थी. इसी बीच, देशभक्ति से सराबोर और बेबाक राय रखने वाले गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी अपनी आवाज़ बुलंद की.

    Manoj Muntashir Attack on pakistani don't cross be in limit
    Imagee Source: Social Media

    Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया. आम नागरिकों की बर्बर हत्या के बाद देशभर में गुस्से की लहर थी. इसी बीच, देशभक्ति से सराबोर और बेबाक राय रखने वाले गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी अपनी आवाज़ बुलंद की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णायक कार्रवाई की अपील की थी.

    पाकिस्तान के खून से सिंदूर में ज्यादा आयरन है 

    भारत ने वक्त लिया, लेकिन जवाब ऐसा दिया जिसने पाकिस्तान की नींव तक हिला दी. जब आतंकी चैन की नींद सो रहे थे, तब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत घर में घुसकर हिसाब चुकता किया. कार्रवाई के बाद मनोज मुंतशिर ने एक बार फिर पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए दो टूक शब्दों में कहा "औकात में रहो." सिंदूर में ज़्यादा आयरन है पाकिस्तानी खून से मनोज मुंतशिर का पहला पोस्ट मनोज मुंतशिर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना को सलाम करते हुए एक तीखा ट्वीट किया देख लो बुजदिल पड़ोसियों, हिंदुस्तानी सिंदूर में पाकिस्तानी खून से ज़्यादा आयरन है. जय हिंद, जय हिंद की सेना!" उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त समर्थन मिला और यह ट्रेंड में भी आ गया.

    दूसरा पोस्ट: 'आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए कश्मीर'

    इसके बाद मनोज मुंतशिर ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने एक लाइव इवेंट का क्लिप शेयर किया. इसमें वे पाकिस्तान पर करारा व्यंग्य करते हुए कहते हैं. पाकिस्तान ने हमसे चार युद्ध लड़े और चारों हारे... तो जो मेडल लटकाए घूमते हैं, वो क्या कैंडी क्रश खेलकर जीते हैं? आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए कश्मीर!" उन्होंने यह भी जोड़ा  इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं... लेकिन अच्छा यही है कि औकात में रहो."

    पहले ही दे दी थी चेतावनी, पीएम से की थी कड़ी कार्रवाई की मांग

    पहलगाम हमले के तुरंत बाद मनोज मुंतशिर ने एक भावनात्मक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी सेना को ही आतंकवाद की जड़ बताया और सरकार से सीधा सैन्य जवाब देने की मांग की थी. उन्होंने कहा समस्या सिर्फ आतंकवाद नहीं, उसकी जड़ पाकिस्तानी फौज है. अगर ये जड़ नहीं काटी गई, तो हमारी पीढ़ियां खून देती रहेंगी."

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की कहानी, महिला अफसरों की जुबानी; जानिए क्या हैं इसके मायने