गंगानगर की बेटी बनी देश का गर्व, मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज सजा मनिका विश्वकर्मा के सिर

    Manika Vishwakarma: कहते हैं सपनों की कोई सीमा नहीं होती, अगर हौसले बुलंद हों, तो छोटे से शहर से निकलकर भी दुनिया की सबसे बड़ी स्टेज पर कदम रखा जा सकता है. राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने यही कर दिखाया है.

    Manika Vishwakarma crowned Miss Universe India 2025
    Image Source: Social Media/ X

    Manika Vishwakarma: कहते हैं सपनों की कोई सीमा नहीं होती, अगर हौसले बुलंद हों, तो छोटे से शहर से निकलकर भी दुनिया की सबसे बड़ी स्टेज पर कदम रखा जा सकता है. राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने यही कर दिखाया है. मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम कर, उन्होंने न सिर्फ अपने शहर को, बल्कि पूरे देश को गौरवांवित कर दिया है.

    जयपुर में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में देशभर से आई 50 से अधिक प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मनिका ने जीत हासिल की. दिल्ली में मॉडलिंग कर रहीं मनिका इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी जीत चुकी हैं. अब वह इस साल के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

    "यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, एक पूरी दुनिया है" 

    अपनी जीत के बाद भावुक होते हुए मनिका ने कहा, “मेरी यात्रा गंगानगर की गलियों से शुरू हुई और अब मैं थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. यह सफर आसान नहीं था, लेकिन हर पड़ाव ने मुझे मजबूत बनाया. मैं अपने सभी मेंटर्स, गाइड्स और सपोर्ट सिस्टम की आभारी हूं. प्रतियोगिता सिर्फ एक मंच नहीं होती, यह आपके व्यक्तित्व को गढ़ने वाली एक दुनिया होती है.”

    जूरी की सराहना और शुभकामनाएं

    प्रतियोगिता की जूरी में शामिल बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी मनिका की तारीफ करते हुए कहा, “प्रतियोगिता बेहद टफ थी, लेकिन मनिका ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया. मुझे विश्वास है कि वह मिस यूनिवर्स स्टेज पर भारत का नाम रोशन करेंगी.”

    पिछली विजेता रिया सिंघा ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मनिका ने बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. 50 अन्य दावेदारों के बीच उनकी जीत यह साबित करती है कि वह इस मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

    देश को है नई रानी से उम्मीदें

    अब जब मनिका थाईलैंड में होने वाले ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रही हैं, पूरा देश उन्हें उम्मीद और गर्व भरी निगाहों से देख रहा है. यह सफर सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि हर उस युवा लड़की के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखती है.

    यह भी पढ़ें- अलास्का में ट्रंप ने दिखाया था B-2 का कमाल, अब पुतिन ने दिखाई TU-95MS बॉम्बर की ताकत, देखें Video