एक फीट जमीन के लिए युवक को उतारा मौत के घाट; मां-बाप, भाई-बहन ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

    Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की गहराई और लालच की सच्चाई को एक साथ उजागर कर दिया. महज़ एक फुट ज़मीन के विवाद में एक युवक की उसके ही माता-पिता, भाई और बहन ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

    Man murdered in Banda over a dispute involving just one foot of land
    Image Source: Internet

    Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की गहराई और लालच की सच्चाई को एक साथ उजागर कर दिया. महज़ एक फुट ज़मीन के विवाद में एक युवक की उसके ही माता-पिता, भाई और बहन ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये वारदात न सिर्फ एक परिवार की टूटन है, बल्कि समाज के उस चेहरे को भी दिखाती है जो संपत्ति के लिए खून बहाने से भी नहीं चूकता.

    घटना बबेरू थाना क्षेत्र के गांव गौरी खानपुर की है, जहां रहने वाले रामखेलावन यादव की हत्या उसके पिता भोला यादव, मां सुनिता, छोटे भाई दीपक और बहन चंद्रकांता ने कर दी. आरोप है कि सभी ने मिलकर रामखेलावन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया और गंभीर रूप से घायल कर दिया.

    एक फुट ज़मीन बना खूनी विवाद की वजह

    परिवार के बीच ज़मीन के बंटवारे को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. मृतक की पत्नी आरती ने बताया कि नवरात्रि के दौरान आपसी सहमति से मकान का बंटवारा किया गया था और रामखेलावन अपने हिस्से में मकान बनवा रहा था. इसी दौरान, आरोपी परिजनों को शक हुआ कि उसने एक फुट ज़मीन ज़्यादा ले ली है — और यही शक एक जानलेवा हमले में तब्दील हो गया.

    पत्नी की आंखों के सामने उजड़ गया संसार

    घटना के बाद, घायल रामखेलावन को पत्नी आरती ने पड़ोसियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आंसुओं में डूबी आरती ने बताया कि आरोपियों ने पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. आज वही डर सच्चाई में बदल गया. आरती इस समय गर्भवती है और अपने नौ महीने के बच्चे को जन्म देने वाली है — अब उसका सहारा छिन गया.

    पुलिस ने दर्ज किया केस

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बबेरू के सीओ सौरभ सिंह ने जानकारी दी कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही सभी की गिरफ्तारी का दावा किया गया है.

    ये भी पढ़ें: यूपी: अयोध्या में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट होने से गिरा मकान, 5 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी