यूपी: अयोध्या में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट होने से गिरा मकान, 5 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

    अयोध्या जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में गुरुवार रात एक घर में हुए भीषण धमाके ने पांच लोगों की जान ले ली, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

    House explosion in Ayodhya five died several trapped under debris rescue operation underway
    Image Source: Social Media

    अयोध्या जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में गुरुवार रात एक घर में हुए भीषण धमाके ने पांच लोगों की जान ले ली, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और राहत व बचाव कार्य जारी है.

    धमाके के साथ ढह गया पूरा मकान

    गुरुवार रात को गांव के निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ के घर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा मकान भरभराकर गिर गया. तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई. हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या समेत कई अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.

    अभी भी कई दबे होने की आशंका

    रेस्क्यू टीम लगातार जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने में जुटी हुई है. अभी भी आशंका है कि कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. हादसे के बाद कुल पांच लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सभी शव झुलसे हुए थे, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

    धमाके की वजह क्या थी?

    शुरुआती जांच में धमाके की वजह पटाखों के फटने और गैस सिलेंडर लीक होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल से एक फटा हुआ सिलेंडर और कुकर बरामद हुआ है. पुलिस फिलहाल जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने धमाके की स्पष्ट वजह की पुष्टि नहीं की है.

    IG और SSP मौके पर मौजूद, सुरक्षा बढ़ाई गई

    घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आसपास के घरों को एहतियातन खाली कराया गया है. IG प्रवीण कुमार और SSP डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकता दबे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है.

    हादसे ने पूरे गांव को किया स्तब्ध

    पगला भारी गांव में ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा गया. बच्चों सहित पांच लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है. प्रशासन राहत और सहायता कार्य में लगा है, जबकि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! मेरठ के मेले में आया 8 करोड़ का भैंसा, नाम है विधायक, हर साल सीमन से हो रही ताबड़तोड़ कमाई