भाभी का सिर धड़ से किया अलग, फिर हाथ में लेकर घूमता रहा देवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो बोला- मैं थाने ही आ रहा था..

    पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भरतगढ़ गांव से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. शनिवार सुबह उस वक्त इलाके में अफरातफरी मच गई जब एक युवक सड़क पर एक हाथ में खून से सना हथियार और दूसरे हाथ में अपनी भाभी का कटा हुआ सिर लेकर घूमता नजर आया.

    man killed sister in law chopped off her head kept roaming around horrific video
    Image Source: Social Media

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भरतगढ़ गांव से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. शनिवार सुबह उस वक्त इलाके में अफरातफरी मच गई जब एक युवक सड़क पर एक हाथ में खून से सना हथियार और दूसरे हाथ में अपनी भाभी का कटा हुआ सिर लेकर घूमता नजर आया. यह घटना बसंती थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी युवक बिमल मंडल ने अपनी भाभी की हत्या कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया.

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक मंदिर के पास भी कुछ देर रुका और वहां हथियार लहराता रहा, मानो उसने कोई साहसिक कार्य कर दिखाया हो. लोगों में डर का माहौल इतना गहरा गया कि किसी की भी हिम्मत नहीं हुई उसे रोकने की. यह दृश्य देखकर राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

    खुद थाने लेकर जा रहा भाभी का कटा सिर

    आश्चर्य की बात यह रही कि आरोपी बिमल मंडल खुद ही थाने की ओर बढ़ रहा था. पुलिस ने उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह खुद थाने जा रहा था और उसने यह काम गुस्से में किया है.

    जांच में जुटी पुलिस

    हालांकि इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस फिलहाल इसे पारिवारिक विवाद का नतीजा मान रही है, लेकिन पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस बिमल की मानसिक स्थिति की जांच भी कर रही है, ताकि यह समझा जा सके कि क्या उसने यह कदम मानसिक असंतुलन में उठाया या इसके पीछे कोई गहरी रंजिश थी.

    ये भी पढ़ें: पैसे की हवस में कर दी मां-बाप की हत्या, फिर 4 साल तक लाशों संग एक ही छत के नीचे रही बेटी, ये कहानी सुन सिहर उठेगा दिल