गधे का मजाक बनाने चला था युवक, खुद का ही हो गया पोपट; VIDEO देख निकली लोगों की हंसी

    आदिकाल से गधे को एक कमजोर और कम दिमाग वाला जानवर माना जाता रहा है. लोग अक्सर मजाक में किसी को गधा बुला देते हैं, लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो ने इस सोच को बदल दिया है. इस वीडियो में गधा इंसान से ज्यादा समझदार और चालाक साबित हुआ है.

    गधे का मजाक बनाने चला था युवक, खुद का ही हो गया पोपट; VIDEO देख निकली लोगों की हंसी
    Image Source: Social Media

    आदिकाल से गधे को एक कमजोर और कम दिमाग वाला जानवर माना जाता रहा है. लोग अक्सर मजाक में किसी को गधा बुला देते हैं, लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो ने इस सोच को बदल दिया है. इस वीडियो में गधा इंसान से ज्यादा समझदार और चालाक साबित हुआ है.

    गधे की चालाकी

    इस वायरल वीडियो में एक शख्स गधे का मजाक उड़ाने के लिए उसे गाजर बांध कर दिखाने की कोशिश करता है. वह गधे को गाजर दिखा कर वीडियो बनाने की सोचता है, लेकिन गधा अपनी चालाकी से इंसान को चौंका देता है. गधा गाजर को अपने सिर से नीचे गिराता है और फिर आराम से उसे खा लेता है, जिससे शख्स की सारी योजना पर पानी फिर जाता है.

    इंटरनेट पर प्रतिक्रियाएं

    इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग गधे की तारीफ करने लगे. कुछ लोग उस शख्स को ही गधा बता रहे हैं, जिसने यह वीडियो बनाई थी. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, "गधे को अच्छे पीआर की जरूरत है, वे इतने बुरे नहीं हैं!" वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर @Dank_jetha ने लिखा कि "सब गधे को हल्के में लेते हैं", और इस वीडियो ने 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 14 हजार से ज्यादा लाइक्स जुटाए हैं.

    गधे के बारे में कुछ खास बातें

    अगर आप गधे को हल्के में लेते हैं, तो आपको ये खास बातें जाननी चाहिए:

    • याददाश्त: गधों की याददाश्त बहुत तेज होती है, और वे 25 साल तक किसी रास्ते या साथी को याद रख सकते हैं.
    • सावधानी: गधे घोड़ों के मुकाबले ज्यादा समझदार और सावधान होते हैं, इसलिए वे आसानी से खतरे में नहीं पड़ते.
    • लंबी उम्र: गधों की उम्र अच्छी देखभाल मिलने पर 50 से 60 साल तक हो सकती है.
    • कान: गधों के कान बहुत संवेदनशील होते हैं, और वे दूर से ही खतरों को भांप सकते हैं.

    पुराने समय में गधों का उपयोग


    पुराने समय में गधों का इस्तेमाल सामान ढोने और खेती के कामों में किया जाता था. वे बहुत मेहनती होते हैं और लंबे समय तक काम कर सकते हैं. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि गधे की बौद्धिक क्षमता और समझदारी को कम नहीं आंका जा सकता. अब लोग गधों को न सिर्फ मजाक का विषय, बल्कि एक समझदार और चालाक जानवर मानने लगे हैं.