ट्रेन में पावर बैंक बेच रहा था शख्स, खोलकर देखा तो निकली ऐसी चीज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

    इस वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रेन के डिब्बे में घूमता हुआ यात्रियों को आकर्षक दामों में पावर बैंक बेचता नजर आता है. वह नामी ब्रांड्स के स्टिकर लगे पावर बैंक को 500 से 550 रुपये में बेचने की पेशकश करता है और साथ ही एक साल की गारंटी देने का भी दावा करता है.

    Man caught selling fake power bank in train Viral Video
    Image Source: Social Media

    Viral Video: भारतीय रेलवे में यात्रा करते वक्त कई बार लोग अजीबोगरीब अनुभवों से गुजरते हैं. टिकट से लेकर खाने-पीने तक और सफाई से लेकर सुविधाओं तक, शिकायतों की कोई कमी नहीं है. लेकिन अब एक नई तरह की धोखाधड़ी सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है फर्जी पावर बैंक बेचने वाला स्कैम. इस स्कैम का ताजा मामला ट्रेन में हुई एक घटना से सामने आया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

    ट्रेन में घूमता पावर बैंक स्कैमस्टर

    इस वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रेन के डिब्बे में घूमता हुआ यात्रियों को आकर्षक दामों में पावर बैंक बेचता नजर आता है. वह नामी ब्रांड्स के स्टिकर लगे पावर बैंक को 500 से 550 रुपये में बेचने की पेशकश करता है और साथ ही एक साल की गारंटी देने का भी दावा करता है. दिखने में प्रोडक्ट्स असली लगते हैं, और जब वह यात्री के मोबाइल से पावर बैंक को जोड़ता है, तो मोबाइल चार्ज भी होने लगता है. ऐसे में कोई भी यात्री इसे असली मानकर खरीद सकता है.

    खोला तो निकला 'मिट्टी का खिलौना'

    जब एक सतर्क यात्री ने पावर बैंक को खोलकर देखने की कोशिश की, तो अंदर का हाल देखकर सभी हैरान रह गए. डिवाइस के अंदर एक छोटी सी बैटरी और मिट्टी भरी हुई थी यानी सिर्फ वजन बढ़ाने के लिए ये मिट्टी भरी गई थी ताकि पावर बैंक असली लगे. असल में यह पूरी तरह नकली और धोखाधड़ी का मामला था.

    वीडियो वायरल

    यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा, “गारंटी तो देता है एक साल की, लेकिन खुद पांच मिनट में गायब हो जाता है.”

    ये भी पढ़ें: चलती बाइक से चेन छीन रहा था चोर.. तभी फिसल गई गाड़ी, धड़ाम से ज़मीन पर गिरा, पुलिस ने भी धर दबोचा, देखें VIDEO