शादी की स्टेज पर पहलवान ने सिर से फोड़ा नारियल, दुल्हन का रिएक्शन हो गया वायरल, लोगों बोले - ये क्या ड्रामा है

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं, तभी एक हट्टा-कट्टा शख्स काले बनियान और जींस में एंट्री करता है. वो हाथ में नारियल लेकर आता है और अपने ही सिर से उसे तोड़ देता है.

    Man broke coconut with his head on wedding stage Viral Video
    Image Source: Social Media

    Viral Video: लगता है आजकल की शादियां सिर्फ सात फेरों और वचनों तक सीमित नहीं रहीं. अब हर कोई चाहता है कि उनकी शादी "यूनिक" हो और इसी कोशिश में कभी-कभी ऐसी हरकतें हो जाती हैं जो वायरल होने लायक बन जाती हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शादी के मंच पर ऐसा दृश्य दिखा कि लोग हैरान भी हैं और हंसी भी रोक नहीं पा रहे.

    पहलवान स्टाइल में नारियल फोड़ा

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं, तभी एक हट्टा-कट्टा शख्स काले बनियान और जींस में एंट्री करता है. वो हाथ में नारियल लेकर आता है और अपने ही सिर से उसे तोड़ देता है. उसके बाद नारियल का पानी दो गिलासों में भरता है और कपल को थमाता है. जहां दूल्हा बिना झिझक गिलास थाम लेता है, वहीं दुल्हन थोड़ी हिचकिचाहट के साथ उसे पकड़ती है. उसकी बॉडी लैंग्वेज से साफ झलकता है कि वो इस पूरे स्टंट से असहज महसूस कर रही है. दर्शक भी यही नोटिस कर रहे हैं, नारियल तो टूटा, लेकिन माहौल थोड़ा अजीब जरूर हो गया.

    वायरल हुआ दुल्हन का रिएक्शन

    वीडियो पर आने वाले कमेंट्स में ज़्यादातर लोगों ने दुल्हन की स्थिति को लेकर सहानुभूति जताई है. एक यूज़र ने लिखा, "शादियों में इस तरह के ड्रामों की क्या जरूरत है?" वहीं एक और ने कहा, "बेचारी दुल्हन को डर के मारे पसीना आ गया होगा." किसी ने इसे शादी में "अनचाहा एक्शन सीन" करार दिया, तो किसी ने दुल्हन के संयम की तारीफ की. कई यूज़र्स का कहना है कि अब शादियां दिखावे और स्टंटबाज़ी का अड्डा बनती जा रही हैं. वहीं एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, "ये क्या ड्रामा है."

    ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर पत्नी ने कर दी पति की धुनाई, उठा- उठाकर पटका... वायरल वीडियो देख खौफ में है पुरुष समाज