Viral Video: सोशल मीडिया अब सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं रहा, ये एक वर्चुअल दुनिया बन चुका है जहाँ रोज़ कोई न कोई वीडियो सनसनी बन जाता है. कभी कोई डांस स्टेप, तो कभी कोई सड़क पर झगड़ा और लोग अपनी स्क्रीन पर चिपक कर तमाशा देखने से खुद को रोक नहीं पाते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर ज़ोरदार चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें महिला और पुरुष के बीच सरेआम जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है.
महिला ने जमीन पर पटक कर दिखाई पॉवर
इस वायरल वीडियो में शुरुआत से ही माहौल गर्म है. महिला और पुरुष दोनों एक-दूसरे पर चीखते-चिल्लाते नज़र आते हैं. लेकिन जैसे ही बात हाथापाई तक पहुंचती है, मामला पूरी तरह पलट जाता है. वीडियो में महिला ने न सिर्फ उस पुरुष की गर्दन दबोच ली, बल्कि पूरे जोश के साथ उसे ज़मीन पर भी पटक दिया. वो लगातार उस पर हावी रही, जबकि पुरुष ने खुद को छुड़ाने की खूब कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
वीडियो का क्लाइमेक्स बना चर्चा का विषय
वीडियो को ट्विटर (अब X) पर @SinghKinngSP नाम के यूज़र ने शेयर किया है. कुछ ही घंटों में इसे 5,000 से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और लगातार संख्या बढ़ रही है. लोगों की प्रतिक्रियाएं भी उतनी ही दिलचस्प हैं जितना खुद वीडियो – किसी ने लिखा, "अब पुरुष बच ही नहीं सकते", तो किसी ने मज़ाक उड़ाते हुए इमोजी के साथ कमेंट किया.
इतिहास गावह है किसी कैमरा मैन ने आज तक किसी की मदद नहीं की 😜😂🤣😀 pic.twitter.com/yvsAhHiK3G
— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) June 18, 2025
वीडियो की लोकेशन बनी रहस्य
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो किस शहर या राज्य का है, लेकिन इसमें दिखाई गई हरकतें लोगों के लिए एक्शन मूवी जैसा अनुभव दे रही हैं. बिना बैकग्राउंड स्टोरी के भी यह वीडियो इतना वायरल हो गया है कि अब यह मनोरंजन और बहस दोनों का मुद्दा बन चुका है. अब चाहे ये महिला की ताकत की जीत मानी जाए या पुरुष की कमजोरी की हार, इतना तय है कि सोशल मीडिया एक बार फिर ऐसे वीडियो की बदौलत लोगों को चौंका और हंसा रहा है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: सड़क किनारे कचरे में पड़ी थैली से आ रही थी रोने की आवाज.. खोलकर देखी तो लोग रह गए सन्न