Firozabad Couple Bike Video: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल चलती बाइक पर फिल्मी अंदाज़ में रोमांस करता नज़र आ रहा है. वायरल वीडियो में लड़की बाइक की टंकी पर लेटी हुई है और लड़का बाइक चला रहा है. हाईवे पर इस स्टंट ने न सिर्फ राहगीरों को चौंकाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तूफान ला दिया.
मीरा चौराहा पर हुआ 'सड़क रोमांस'
यह घटना थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत मीरा चौराहा के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, यह कपल फिरोजाबाद से आगरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान किसी राहगीर ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों ने ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की और सड़क सुरक्षा को मज़ाक बना दिया.
कपल की 'टंकी पर इश्कबाज़ी'
वीडियो में युवती टंकी पर लेटी हुई है और युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है. आसपास के लोग जब उन्हें टोकते हैं, तो दोनों बेहिचक जवाब देते हैं – “तुम अपना काम देखो.” ऐसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार ने न केवल दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डाला, बल्कि खुद की जान को भी जोखिम में डाल दिया.
फिरोजाबाद: नेशनल हाईवे पर बाइक सवार कपल का रोमांस वीडियो वायरल। मीरा चौराहा क्षेत्र में चलती बाइक पर खुलेआम प्यार का प्रदर्शन, राहगीरों ने बनाया वीडियो। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, हादसे का खतरा बढ़ा। pic.twitter.com/avOI3o3uko
— Ashish Paswan (@ashishpaswan0) June 27, 2025
पुलिस ने लिया संज्ञान, तलाश जारी
फिरोजाबाद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया है और कपल की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है और यदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन सिद्ध हुआ, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: '40 हजार ले लो, मेरे साथ संबंध बनाओ..', ससुर ने पार की सारी हदें, बहू से की घिनौनी डिमांड, जानें पूरा मामला