महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, बड़े हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार भी थे सवार

महाराष्ट्र से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बारामती के आसपास इलाके में एनसीपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान हादसे का शिकार हो गया.

Maharashtra Baramati Plane Crash ajit pawar travelling
Image Source: Social Media

महाराष्ट्र से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बारामती के आसपास इलाके में एनसीपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान हादसे का शिकार हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना लैंडिंग के दौरान हुई, हालांकि हादसे की असली वजह को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि अजित पवार किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बारामती पहुंच रहे थे, इसी दौरान उनका प्राइवेट प्लेन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

खेत में गिरा विमान, आग और धुएं से मची अफरा-तफरी

घटनास्थल से सामने आई तस्वीरें और वीडियो बेहद डरावनी हैं. विजुअल्स में देखा जा सकता है कि विमान खुले खेत में गिरा हुआ है और उसमें भीषण आग लगी हुई है. काले धुएं का गुबार दूर से ही नजर आ रहा है. हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया और उसके मलबे के टुकड़े चारों तरफ बिखरे पड़े हैं. वीडियो में क्रैश साइट पर विमान के ढांचे के चीथड़े उड़ते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

तकनीकी खराबी या क्रैश लैंडिंग? जांच जारी

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ या फिर विमान को मजबूरी में क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी. प्रशासन और संबंधित एजेंसियां हर पहलू से जांच में जुट गई हैं. सूत्रों के अनुसार, हादसे के समय विमान रनवे तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ गया और यह दुर्घटना हो गई.

मौके पर जुटी भीड़, राहत-बचाव कार्य तेज

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को भी तुरंत रवाना कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. फिलहाल अधिकारियों द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है और आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 'मैं पुलिस ऑफिसर बोल रहा हूं..', साइबर ठग ने पहले डाउनलोड करवाई ये ऐप, फिर खाते से उड़ा दिए ₹16 लाख