भारत में है दुनिया का सबसे अमीर गांव, बैंक में है 5,000 करोड़ से भी ज्यादा पैसा, आखिर कहां से होती है इतनी कमाई?

    गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मधापार गांव अपनी समृद्धि के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. यहां लगभग 92,000 की आबादी और करीब 7,600 घर हैं. आश्चर्य की बात यह है कि इस छोटे से गांव में 17 बैंक शाखाएं मौजूद हैं और इन बैंकों में ग्रामीणों के 5000 करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं.

    Madhapar is Richest Village in the World more than 5000 crores deposited in banks
    Image Source: Internet

    Richest Village in the World: जब हम गांव की कल्पना करते हैं, तो आमतौर पर हमें सादगी से भरे दृश्य दिखाई देते हैं कच्चे मकान, खेतों में काम करते किसान, बैलों की गाड़ी, और पगडंडियों से जुड़ी ज़िंदगी. लेकिन भारत में एक ऐसा गांव भी है, जो इस परंपरागत छवि से बिल्कुल अलग और बेहद चौंकाने वाला है. यह गांव न केवल अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए मशहूर है, बल्कि यहां हर परिवार करोड़पति है. यही वजह है कि इसे दुनिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है.

    मधापार: करोड़पतियों का गांव

    गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मधापार गांव अपनी समृद्धि के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. यहां लगभग 92,000 की आबादी और करीब 7,600 घर हैं. आश्चर्य की बात यह है कि इस छोटे से गांव में 17 बैंक शाखाएं मौजूद हैं और इन बैंकों में ग्रामीणों के 5000 करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं. यह आंकड़ा किसी बड़े शहर की अर्थव्यवस्था को भी मात दे देता है.

    समृद्धि का रहस्य: प्रवासी भारतीय

    मधापार की आर्थिक सफलता का सबसे बड़ा कारण है प्रवासी भारतीय. यहां के हजारों लोग अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, अफ्रीका और खाड़ी देशों में रहते हैं और मेहनत से कमाई करते हैं. लेकिन उनकी सबसे खास बात यह है कि वे अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलते. विदेश में रहकर भी वे अपने गांव में लगातार निवेश करते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और सामाजिक कार्यों के लिए वे बड़े पैमाने पर सहयोग करते हैं.

    12वीं सदी से जुड़ा इतिहास

    इतिहासकार बताते हैं कि मधापार की स्थापना 12वीं शताब्दी में कच्छ की मिस्त्री कम्युनिटी ने की थी. यही समुदाय आगे चलकर गुजरात के कई मशहूर मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों के निर्माण में भी शामिल रहा. धीरे-धीरे अलग-अलग समुदाय यहां आकर बस गए और आज यह गांव गुजरात की सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा है.

    शहर जैसी आधुनिक सुविधाएं

    आज मधापार गांव किसी विकसित शहर से कम नहीं है. यहां बेहतरीन स्कूल और कॉलेज हैं, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, साफ-सुथरी सड़कें और सुंदर पार्क हैं. यहां का जीवनस्तर इतना उच्च है कि यह कई शहरों को भी पीछे छोड़ देता है.

    समृद्धि और एकता की मिसाल

    मधापार केवल एक गांव नहीं, बल्कि यह उस सोच का प्रतीक है, जो बताती है कि मेहनत, लगन और अपनी जड़ों से जुड़ाव के बल पर कोई भी जगह दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बना सकती है. यह गांव आधुनिक भारत का वह चेहरा है, जहां परंपरा और प्रगति हाथों में हाथ डालकर चलती हैं.  

    ये भी पढ़ें: भारत का वो अनोखा गांव, जहां के लोग बोलते हैं अजीबोगरीब भाषा, जानिए यहां की दिलचस्प बातें