मैक्रों ने मेलोनी के कान में ऐसा क्या कह दिया? इटली की पीएम का रिएक्शन वायरल

    G7 समिट में उस वक्त सबकी निगाहें ठहर गईं, जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के कान में कुछ कहा.

    Macron statement in Meloni ear Italy PM
    मैक्रों और मेलोनी | Photo: X

    G7 समिट में उस वक्त सबकी निगाहें ठहर गईं, जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के कान में कुछ कहा — और उसके बाद मेलोनी ने जो रिएक्शन दिया, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. ये घटना महज कुछ सेकंड की थी, लेकिन उसमें भाव, संकेत और शायद अटपटा मज़ाक — सब कुछ समा गया था.

    मेलोनी आंखें घुमाकर देखती हैं

    वीडियो में दिखा कि मैक्रों अपना चेहरा मेलोनी के काफी पास लाते हैं, कुछ फुसफुसाते हैं, और जवाब में मेलोनी आंखें घुमाकर उन्हें देखती हैं. उनके चेहरे पर एक झटका-सा आता है — जिसमें हैरानी, असहमति और हल्की-सी झुंझलाहट साफ दिखती है. इसके तुरंत बाद वे सिर फेर लेती हैं, जैसे उस बात को वहीं छोड़ देना चाहती हों.

    हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि मैक्रों ने क्या कहा, लेकिन उनकी ये ‘सीक्रेट’ बातचीत और मेलोनी की रिएक्शन ने पूरी दुनिया को अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया है. न तो फ्रांस की ओर से और न ही इटली की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया, मगर इंटरनेट पर इस पर मजेदार और गंभीर दोनों तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं. कुछ लोग इसे हल्के-फुल्के मज़ाक की तरह ले रहे हैं, तो कुछ इसे दोनों नेताओं के बीच पुराने तनाव से जोड़कर देख रहे हैं.

    मेलोनी ने फ्रांस को दोगली नीति अपनाने वाला करार दिया

    मेलोनी और मैक्रों के रिश्ते हमेशा सौम्य नहीं रहे हैं. राजनीतिक दृष्टिकोण, प्रवासी नीति और यूरोपीय नेतृत्व को लेकर दोनों के बीच मतभेद पहले भी सामने आए हैं. मैक्रों यूरोप में खुलेपन और वैश्विक सहयोग के पक्षधर हैं, जबकि मेलोनी एक कठोर राष्ट्रवादी एजेंडे पर चलती हैं. फ्रांस ने इटली की प्रवासी नीति की आलोचना की थी, जिसके जवाब में मेलोनी ने फ्रांस को दोगली नीति अपनाने वाला करार दिया था.

    ऐसे में जब कोई नेता कैमरों के सामने इतना खुलकर रिएक्ट करता है, तो वह सिर्फ निजी प्रतिक्रिया नहीं होती — वह एक कूटनीतिक संकेत भी हो सकता है. मेलोनी का चेहरा घुमाना, आंखों की पुतलियां तेजी से घुमाना और फिर सिर झटकना दर्शाता है कि जो भी कहा गया, वह उन्हें या तो चौंकाने वाला या अप्रासंगिक लगा. हो सकता है वो कोई मज़ाक रहा हो जो मेलोनी को अनुचित लगा, या कोई टिप्पणी जिसे उन्होंने हल्के में नहीं लिया.

    डिप्लोमेसी की दुनिया में जहां हर शब्द तौला जाता है, वहां कभी-कभी ये 'अनकहे' पल बहुत कुछ कह जाते हैं. कैमरे का लेंस सिर्फ चेहरों को नहीं, भावनाओं को भी कैद कर लेता है — और मेलोनी की आंखों का वो घुमाव अब वैश्विक चर्चाओं का विषय बन चुका है.

    ये भी पढ़ेंः 'ईरान आत्मसमर्पण नहीं करेगा', खामेनेई ने ट्रंप को दी खुली चेतावनी, बोले- अंजाम भुगतने को तैयार रहो