प्रेमी के लिए पत्नी ने दे डाली पति की कुर्बानी, धोखे से बुलाया और कर दिया खौफनाक कांड, ऐसे हुआ खुलासा

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की साजिशपूर्वक हत्या कर दी. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चांदनी गौतम और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार किया है.

    Lucknow Wife and lover murder husband in shooting incident
    Image Source: Freepik

    Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की साजिशपूर्वक हत्या कर दी. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चांदनी गौतम और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार किया है. घटना बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर को हुई, जब 25 वर्षीय प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआत में यह मामला सामान्य हत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस की गहन जांच ने पूरे कांड की असली कहानी उजागर कर दी.

    प्रेम संबंध और साजिश का खुलासा

    अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अमोल मुरकुट ने बताया कि चांदनी गौतम और बांदा निवासी बच्चा लाल के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध थे. चांदनी ने अपने प्रेमी को पति प्रदीप से “दोस्त का देवर” बताकर मिलवाया, जिससे दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रदीप को हटाने की योजना बनाई. चांदनी ने प्रेमी को बताया कि उसका पति शराब पीकर उससे झगड़ा करता है. इस बहाने से उसने प्रदीप को घर से बाहर बुलाने की योजना बनाई.

    घर से 500 मीटर दूर की गई हत्या

    योजना के तहत, चांदनी ने प्रेमी के साथ मिलकर प्रदीप को घर से करीब 500 मीटर दूर शराब पीने के लिए बुलाया और वहीं गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया.

    पुलिस की जांच में सामने आया पूरा सच

    मामले की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शुरुआत में चांदनी ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, ताकि मामला साधारण हत्या जैसा लगे. लेकिन पुलिस ने सावधानी और गहन जांच के जरिए आरोपियों की साजिश को उजागर किया.

    ये भी पढ़ें: गला रेता, प्राइवेट पार्ट काटा... झांसी में हैवानियत की हद पार, 12 साल के मासूम की निर्मम हत्या