Jhansi Crime News: झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरा से एक भयावह घटना सामने आई है. 12 वर्षीय साहिल यादव पुत्र रंजीत यादव की निर्मम हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार मासूम का शव भूसे के नीचे दबा हुआ पाया गया. जानकारी के मुताबिक, मासूम का गला रेतकर और लिंग काटकर उसकी लाश भूसे के नीचे दबा दी गई. यह घटना पूरे गांव में दहशत और सन्नाटे का माहौल पैदा कर गई है.
परिवार और ग्रामीणों में कोहराम
साहिल बीती शाम से लापता था. परिजन और ग्रामीणों ने उसे तलाशने के लिए आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. देर रात खेतों में एक कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया. जब दरवाजा खोला गया, तो भूसे के नीचे से साहिल का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. इस दृश्य ने गांव के लोगों को पूरी तरह हिला दिया.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच
घटना की सूचना मिलते ही बबीना थाना पुलिस, सीओ बबीना और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने शव और स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है.
परिवार पर दुखों का पहाड़
साहिल यादव घर का इकलौता बच्चा था. पिता रंजीत यादव मजदूरी कर परिवार चला रहे हैं. इस भयानक हत्या से परिवार गहरे सदमे में है. साहिल की माता ने कहा, “मेरा बच्चा किसी से क्या बैर रखता था? जिसने ऐसा किया, भगवान भी उसे माफ नहीं करेंगे.”
हत्या की पृष्ठभूमि पर सस्पेंस
पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश, मानसिक विकृति या अनैतिक संबंध की वजह से हो सकती है. पारिवारिक विवाद और स्थानीय रंजिश के कोण से भी जांच चल रही है. झांसी एसएसपी ने घटना को नृशंस और सनसनीखेज बताते हुए कहा कि आरोपी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना के बाद पुरा गांव में बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ग्रामीण कहते हैं कि उन्होंने इतनी बेरहम घटना पहले कभी नहीं देखी.
ये भी पढ़ें: Bareilly: शादी से पहले लड़के ने रख दी ऐसी डिमांड, सदमे लड़की ने खा लिया जहर, जानें फिर क्या हुआ?