लखनऊ में बनी ब्रह्रमोस मिसाइल से पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने! CM योगी और रक्षा मंत्री आज करेंगे उद्घाटन

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की धरती पर एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन 11 मई को भव्य समारोह के साथ किया गया.

    Brahmos Missile unit will set and example yogi adityanath and rajnath singh inaugurate
    Image Source: Social Media

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की धरती पर एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन 11 मई को भव्य समारोह के साथ किया गया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शिरकत की, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह में मौजूद रहे.

    रक्षा आत्मनिर्भरता को नई उड़ान

    इस यूनिट का शुभारंभ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए एक रणनीतिक मील का पत्थर माना जा रहा है. ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ की यह इकाई 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है और इसके लिए योगी सरकार ने 80 हेक्टेयर ज़मीन निशुल्क मुहैया करवाई थी. खास बात यह है कि इस अत्याधुनिक यूनिट का निर्माण सिर्फ साढ़े तीन साल में पूरा किया गया.

    टाइटेनियम एंड सुपर एलॉय प्लांट की भी हुई शुरुआत

    इसके साथ ही टाइटेनियम एंड सुपर एलॉयज मैटेरियल्स प्लांट यानी स्ट्रैटेजिक मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया गया, जो चंद्रयान और लड़ाकू विमानों जैसी परियोजनाओं में इस्तेमाल होने वाली हाई-टेक सामग्रियां तैयार करेगा. इस पहल से भारत की एयरोस्पेस क्षमताओं को भी मजबूती मिलेगी.

    ब्रह्मोस: दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

    भारत और रूस के संयुक्त सहयोग से विकसित ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल मानी जाती है. इसकी रफ्तार मैक 2.8 है, जो ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना अधिक है. यह मिसाइल ‘फायर एंड फॉरगेट’ सिद्धांत पर काम करती है और जमीन, हवा तथा समुद्र—तीनों माध्यमों से लॉन्च की जा सकती है.

    रक्षा उत्पादन का उभरता केंद्र बन रहा यूपी

    उत्तर प्रदेश अब तमिलनाडु के बाद देश का दूसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण हुआ है. राज्य के छह शहर—लखनऊ, झांसी, कानपुर, अलीगढ़, आगरा और चित्रकूट—इस कॉरिडोर के तहत रक्षा उत्पादन के प्रमुख नोड्स के रूप में विकसित किए जा रहे हैं.

    विशेष फिल्में और तकनीकी योगदान भी किया गया प्रस्तुत

    उद्घाटन समारोह में ब्रह्मोस एयरोस्पेस और एयरो एलॉय टेक्नोलॉजी पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया. डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने स्वागत भाषण दिया, जबकि पीटीसी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सचिन अग्रवाल ने कंपनी की भूमिका पर प्रकाश डाला.
     

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में किया पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार