50 रुपये बढ़ी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, तो अब कितना भरना होगा पैसा?

LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने 7 अप्रैल को एक अहम फैसला लिया और देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. अब 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹50 बढ़ जाएगी.

50 रुपये बढ़ी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, तो अब कितना भरना होगा पैसा?
Image Source: ANI

LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने 7 अप्रैल को एक अहम फैसला लिया और देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. अब 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹50 बढ़ जाएगी.

नई कीमतें क्या होंगी?

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹803 से बढ़कर ₹853 हो गई है. वहीं, उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत ₹500 से बढ़ाकर ₹550 कर दी गई है.

पहला बदलाव अगस्त 2024 के बाद

घरेलू गैस की कीमतों में यह पहला बदलाव है जो अगस्त 2024 के बाद हुआ है. 1 अप्रैल को, तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में ₹41 की कमी की थी. फिलहाल, दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1762 है.

महानगरों में कीमतें

  • दिल्ली: घरेलू गैस सिलेंडर ₹803 से बढ़कर ₹853 हो जाएगा.
  • कोलकाता: कीमत ₹829 से बढ़कर ₹879 हो जाएगी.
  • मुंबई: सिलेंडर ₹802.50 से ₹852.50 हो जाएगा.
  • चेन्नई: गैस की कीमत ₹818.50 से बढ़कर ₹868.50 हो जाएगी.

एलपीजी की कीमतें कैसे तय होती हैं?
भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने तय की जाती है, और इसका सीधा संबंध अंतरराष्ट्रीय बाजार से होता है. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ती हैं या डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है, तो गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ जाती हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट, रिफाइनिंग, टैक्स और कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन को जोड़कर कीमत तय होती है. केंद्र सरकार कुछ ग्राहकों को सब्सिडी भी देती है, जिससे उन्हें सस्ता सिलेंडर मिलता है.

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में इजाफा
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर ₹2 की एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. यह नया बदलाव 8 अप्रैल 2025 से लागू होगा. हालांकि, इससे आम जनता पर कोई खास असर नहीं होगा, क्योंकि तेल कंपनियों को खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाने की हिदायत दी गई है.