झारखंड: मेले में प्रेमिका से हुई लड़ाई तो प्रेमी ने काट डाला गला, फिर खुद भी उठाया खौफनाक कदम

    प्रेम प्रसंग में हुई कहासुनी ने ऐसा मोड़ लिया कि युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद जंगल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

    Lohardaga double suicide Lover kills girlfriend then hanged himself
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा जिले में रथ मेले की चहल-पहल के बीच शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. प्रेम प्रसंग में हुई कहासुनी ने ऐसा मोड़ लिया कि युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद जंगल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम और दहशत का माहौल बना हुआ है.

    मेले में पहुंचे थे साथ, विवाद ने ली जान

    लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत डादु में रथ मेले का आयोजन किया गया था, जहां दुंदरु गांव निवासी युवक जयनाथ उरांव अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ मेला घूमने गया था. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और अक्सर वे एक-दूसरे के साथ समय बिताया करते थे. शुक्रवार को दोनों अपने दोस्तों के साथ मेले में पहुंचे थे, लेकिन किसी बात को लेकर वहां दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

    धारदार हथियार से प्रेमिका की हत्या

    मेले में घूमने के दौरान अचानक झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में युवक ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसने युवती का गला काट दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई, उस वक्त युवती की कुछ सहेलियां भी पास ही मौजूद थीं, जो इस घटना को देखकर दहशत में आ गईं.

    हत्या के बाद प्रेमी ने की खुदकुशी

    प्रेमिका की हत्या करने के बाद युवक मौके से भागकर पास के जंगल में गया, जहां उसने एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सेरेंगदाग थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

    पुलिस जांच में जुटी

    सेरेंगदाग थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर विवाद किस वजह से हुआ और किन परिस्थितियों में यह दुखद घटना घटी. इस घटना ने एक बार फिर से कम उम्र के प्रेम संबंधों में उत्पन्न तनाव और हिंसा की खतरनाक प्रवृत्ति की ओर ध्यान आकर्षित किया है.

    ये भी पढ़ें: लड़की का गला घोंटा, लाश के टुकड़े किए, फ्रीज में आइसक्रीम की तरह सजाया... प्यार के दर्दनाक अंत की कहानी