धरती पर सांपों का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है. ये जीव जितने रहस्यमयी होते हैं, उतने ही खतरनाक और जहरीले भी. दुनिया में करीब तीन हजार से ज्यादा सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कुछ इतने विषैले होते हैं कि पल भर में जान ले सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पक्षी ऐसे भी होते हैं जो न केवल इन खतरनाक सांपों का सामना करते हैं, बल्कि उन्हें अपना शिकार भी बना लेते हैं? जी हां, कुछ पक्षी इतने तेज, चालाक और बहादुर होते हैं कि ज़हर से भरे इन जीवों से आंख मिलाने में भी नहीं हिचकिचाते. आइए जानें उन खास पक्षियों के बारे में जो सांपों के लिए काल साबित होते हैं.

1. बाज (Hawk): शिकार के बादशाह
बाज को दुनिया के सबसे ताकतवर शिकारी पक्षियों में गिना जाता है. खासतौर पर लाल पूंछ वाले बाज जिन्हें "चिकनहॉक" कहा जाता है, ये उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं. ये बाज मुख्य रूप से सांपों का ही शिकार करते हैं और अपनी नुकीली चोंच और तेज पंजों से पलक झपकते ही उन्हें मार गिराते हैं.

2. ग्रेट ब्लू हेरोन: शांत शिकारी
यह बड़ा नीला बगुला मछलियों का शौकीन है लेकिन सांप भी इसकी पसंदीदा लिस्ट में आते हैं. यह बिल्कुल शांत खड़ा रहता है और जैसे ही सांप पास आता है, अपनी लंबी और नुकीली चोंच से हमला कर उसे चुटकियों में निगल जाता है.

3. सेक्रेटरी बर्ड: लंबी टांगों वाला शिकारी
अफ्रीका में पाए जाने वाले सेक्रेटरी बर्ड अपने लंबे पैरों और तेज हमले के लिए मशहूर हैं. ये पैदल चलकर शिकार करते हैं और जब सांप दिखता है तो अपने पैरों से उस पर जोरदार हमला करते हैं. इनका एक वार ही सांप को मौत के घाट उतार देता है.

4. लॉफिंग फॉल्कन: हंसते हुए शिकारी
अमेरिका में मिलने वाला यह पक्षी अपनी अनोखी हंसी जैसी आवाज के लिए जाना जाता है. लेकिन इसका असली हुनर शिकार में है. ये फुर्ती से उड़कर सांप के सिर पर हमला करता है और एक झटके में उसका सिर काट देता है.

5. बड़े सींग वाला उल्लू: रात का शिकारी
बड़े सींगों जैसा दिखने वाला यह उल्लू रात में शिकार करता है. यह घात लगाकर चुपचाप सांप पर हमला करता है और उसे खा जाता है. यह अमेरिका में पाया जाता है और बेहद चतुर शिकारी माना जाता है.

6. ब्राउन स्नेक ईगल: कोबरा और ब्लैक मांबा का दुश्मन
अफ्रीका में पाए जाने वाला यह पक्षी अपने नाम के अनुरूप सांपों का शिकार करता है. यह विषैले सांपों जैसे कोबरा, एडर और ब्लैक मांबा को भी नहीं छोड़ता. अगर सांप बड़ा होता है तो इसे फाड़कर खाता है.

7. मोर: सुंदरता में छुपा शिकारी
भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर सिर्फ सुंदरता ही नहीं, बल्कि ताकत में भी खास होता है. यह सांप को देखते ही अपना पंख फैला कर हमला करता है और कुछ ही पलों में उसे खा जाता है. मोर सर्वाहारी होते हैं और सांप उनका खास शिकार होता है.
ये भी पढ़ें: इस दरवाज़े को क्यों कहा जाता था 'मौत का गेट'? पीछे छिपी है डरावनी हकीकत, जानकर कांप उठेगी रूह