India U-19 Vs Pakistan U-19: भारतीय खिलाड़ी सूर्यवंशी के एक बार फिर से मैदान पर उतरने का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन पाकिस्तान के साथ खेले गए इस मैच में सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला. भारत को बड़ा झटका लगा और सूर्यवंशी महज पांच रन बनाकर सिमट गए. अपने यूएई वाले फॉर्म को वो इस मैच में नहीं दिखा पाए. आपको बता दें उन्हें मोहम्मद सय्याम ने 5 रन पर कॉट एंड बोल्ड किया. भारत को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप दुबई में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तान ने ही टॉस जीता और कप्तान फरहान यूसुफ ने गेंदबाजी चुनने का फैसला किया. हालांकि बारिश के कारण मैच कुछ देर से शुरू हुआ था. इसी कारण से मैच में 2 ओवर घटे और अब 49-49 ओवर का मैच खेला जा रहा है.
नहीं पूरा की कप्तान की ये बात
जिस हिसाब से UAE के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का बल्ला चला था. लगा था कि इस मैच में भी काफी बेहतर प्रदर्शन रहने वाला है. कप्तान आयुष म्हात्रे की वैभव के साथ बातचीत हुई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि छक्के रुकने नहीं चाहिए. वैभव के इतना कहते ही आयुष ने चुटकी लेते हुए पूछा- छक्के मार कहां रहा था तू? इसपर मजाकिया अंदाज में जवाब भी दिया और कहा कि अगर कप्तान की बात सुन लेता मैं तो आउट नहीं होता. हालांकि उनका कहना था कि पाकिस्तान के खिलाफ इस गलती को नहीं दोहराएंगे और कप्तान के कहे अनुसार छक्कों की बरसात होती रहेगी.
आयुष महात्रे भी आउट
वैभव सूर्यवंशी को 4 रन पर जीवनदान मिला था. अली राजा की गेंद पर मोहम्मद सय्यम ने उनका कैच छोड़ा था. वैभव सूर्यवंशी के बाद आयुष म्हात्रे भी आउट हुए. लेकिन, वैभव उस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. मोहम्मद सय्यम ने अपने दूसरे ओवर में वैभव सूर्यवंशी को कॉट एंड बॉल कर दिया. वैभव सिर्फ 5 रन बना सके. पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने मोहम्मद सय्यम के पहले ही ओवर में 15 रन बटोरे. आयुष के बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने भी चौका लगाया और अपना खाता खोला. ये ओवर अली राजा डाल रहे थे. चौका जमाने के बाद अगली गेंद पर वैभव का कैच भी छूटा. उसके बाद आयुष म्हात्रे ने बैक टू बैक दो चौके लगाए. अली राजा के दूसरे ओवर में 13 रन बने.
यह भी पढ़ें: सचिन, कोहली से लेकर रोहित तक... ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट