'कलयुग के भगवान हैं लालू यादव', RJD सुप्रीमो को इस नेता ने बता दिया राजनीति का भीष्म पितामह

    राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को "कलयुग का भगवान" बताते हुए भगवान शिव से तुलना कर डाली है.

    Lalu Yadav RJD supremo Bhishma Pitamah of Bihar politics
    लालू यादव | Photo: ANI

    बिहार की राजनीति में अक्सर बड़े-बड़े बयान सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार आरजेडी की एमएलसी उर्मिला ठाकुर का एक बयान चर्चा में आ गया है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को "कलयुग का भगवान" बताते हुए भगवान शिव से तुलना कर डाली है. यह बयान उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया, जहां वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अनावरण समारोह में पहुंची थीं.

    “एक भगवान शिव थे, दूसरे लालू प्रसाद हैं”

    कार्यक्रम के मंच से बोलते हुए उर्मिला ठाकुर ने कहा, “जैसे एक समय में भगवान शिव थे, वैसे ही आज के युग में लालू प्रसाद हैं. वो हमारे लिए जीते-जागते भगवान हैं.” इतना ही नहीं, उन्होंने भीष्म पितामह, भगवान श्रीकृष्ण और भगवान राम का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे उनका स्थान कोई नहीं ले सका, वैसे ही लालू यादव का भी स्थान भारतीय राजनीति में कोई नहीं ले सकता.

    "राजनीति का भीष्म पितामह"

    उर्मिला ठाकुर ने अपने भाषण में लालू यादव को राजनीति का ‘भीष्म पितामह’ बताते हुए कहा कि कई नेता आए और गए, लेकिन लालू यादव जैसी शख्सियत ना कोई हुई है और ना होगी. उन्होंने कहा, “बहुत से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री बने, लेकिन जो कद लालू जी का है, वह कोई नहीं पा सका.”

    कांग्रेस पर भी साधा निशाना

    बातचीत के दौरान उर्मिला ठाकुर ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 1990 से पहले जो दल सत्ता में थे, अब उनके सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं है. उनका इशारा साफ तौर पर बिहार में कांग्रेस के पतन की ओर था.

    ये भी पढ़ेंः दलाई लामा ने उत्तराधिकारी को लेकर तोड़ी चुप्पी, चीन की भूमिका को साफ़ किया खारिज