Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 19 जून को एक बड़ी खुशखबरी दी है. लाडली बहना योजना के तहत अब दिवाली से हर पात्र महिला को 1500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. इस योजना की राशि फिलहाल 1250 रुपये है, जिसे अब बढ़ाकर सीधे 1500 रुपये कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जबलपुर में योजना की 25वीं किस्त जारी करते हुए यह अहम घोषणा की.
रक्षाबंधन पर मिलेगा बोनस
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को 250 रुपये का अतिरिक्त उपहार भी दिया जाएगा. यानी जुलाई में महिलाओं के खातों में पूरे 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. यह एक तरह से सरकार की तरफ से त्योहारों पर महिलाओं को सम्मान देने और आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने का प्रयास है.
2028 तक बढ़ेगी राशि
सीएम मोहन यादव ने साफ कहा कि सरकार का इरादा महिलाओं को लंबे समय तक आत्मनिर्भर बनाने का है. उन्होंने ऐलान किया कि वर्ष 2028 तक लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी. यह योजना न केवल आर्थिक मदद देती है, बल्कि महिलाओं को अपने फैसले खुद लेने की ताकत भी देती है.
शिवराज सिंह ने रखी थी नींव
यह योजना सबसे पहले 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी. उस समय इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक संबल देना और परिवार की भागीदारी में उनकी भूमिका को मजबूत करना था. योजना की लोकप्रियता इतनी ज्यादा रही कि यह चुनावी मुद्दा भी बन गया और बीजेपी को इसका बड़ा फायदा मिला.
सशक्तिकरण की ओर कदम
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका उद्देश्य गृहणियों, विधवाओं, परित्यक्त महिलाओं और कमजोर वर्गों को वित्तीय रूप से सहयोग देना है. अब जब इस योजना की राशि में बढ़ोतरी की जा रही है, तो यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बाघ के बदले कर्नाटक से MP लाया गया था किंग कोबरा, ढाई महीने में हो गई मौत, जानें वजह