MP: छतरपुर में मजदूर दंपत्ति के हाथ लगा बेशकीमती खजाना, पलक झपकते ही हो गए मालामाल

    मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव कटिया निवासी मजदूर हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव का जीवन एक ही झटके में बदल गया, जब उनकी मेहनत और किस्मत ने उन्हें एक साथ आठ हीरे दे दिए.

    Laborer couple found 8 precious diamonds in Chhatarpur
    Meta AI

    Chhatarpur News: कहते हैं मेहनत और किस्मत का मिलाजुला असर किसी के जीवन को बदल सकता है. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव कटिया निवासी मजदूर हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव का जीवन एक ही झटके में बदल गया, जब उनकी मेहनत और किस्मत ने उन्हें एक साथ आठ हीरे दे दिए. यह घटना न केवल उनकी ज़िंदगी को बदलने वाली थी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कभी-कभी जीवन में अजीब मोड़ आ जाते हैं, और मेहनत के साथ साथ किस्मत का साथ भी मिल जाता है.

    हीरे की तलाश में मेहनत करते दंपत्ति

    हरगोविंद और पवन देवी पिछले पांच सालों से पन्ना की खदानों में हीरे की तलाश में काम कर रहे थे. दिन-रात की मेहनत के बाद भी वे खुदाई में किसी बड़े खजाने के आने की उम्मीद नहीं कर पा रहे थे. लेकिन एक दिन उनकी मेहनत रंग लाई. खदान की खुदाई के दौरान उन्हें एक साथ आठ हीरे मिल गए. इनमें कुछ हीरे पक्के थे और कुछ कच्चे, लेकिन सभी की कीमत लाखों में थी.

    हीरों की कीमत

    इन आठ हीरों की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपये तक हो सकती है. मजदूर दंपत्ति के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई जब उन्हें यह जानने को मिला कि उनके हाथ में इतना कीमती खजाना आया है. अब ये हीरे पन्ना हीरा संग्रहालय में जमा किए जाएंगे, जहां जौहरी इनकी परख करेंगे और इनकी नीलामी होगी.

    मजदूर दंपत्ति ने बताया कि इससे पहले उनके छोटे भाई को भी एक हीरा मिला था, लेकिन जानकारी के अभाव में उसे उस हीरे का सही मूल्य नहीं मिल सका. वह हीरा मात्र एक लाख रुपये में बेच दिया गया था. अब वे इस बार किसी गलती को नहीं दोहराएंगे और पूरी तैयारी के साथ इन हीरों को सही मूल्य दिलवाएंगे.

    पन्ना की खदानों से कई बड़ी खोजें

    इससे पहले जुलाई 2024 में पन्ना की एक और खदान से एक मजदूर को 19.22 कैरेट का हीरा मिला था, जिसकी नीलामी में लगभग 80 लाख रुपये की रकम प्राप्त हुई थी. पन्ना की खदानों से लगातार हीरों की खोज होती रही है, और अब इस मजदूर दंपत्ति की मेहनत भी रंग लाई है.

    ये भी पढ़ें: 12 साल के बच्चे ने रेल की पटरी पर चढ़ा दी कार, कैमरे में कैद हुई करतूत, देखें वायरल वीडियो