Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बड़े रेल हादसे को टलने का मामला सामने आया है, जब 12 साल के बच्चे की एक छोटी सी गलती के कारण कार रेलवे पटरी पर फंस गई थी. घटना ने न सिर्फ रेलवे कर्मचारियों, बल्कि स्थानीय लोगों की तत्परता और जागरूकता को भी साबित किया, जिनकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
यह घटना 22 जुलाई (मंगलवार) की सुबह लगभग 8 बजे सागर के बीना क्षेत्र स्थित भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास हुई. एक परिवार का 12 साल का नाबालिग लड़का अपने पिता की कार में खेल रहा था और उसने कार की चाबी से खेलते हुए अनजाने में उसे घुमा दिया. इससे कार स्टार्ट हो गई और चूंकि कार गियर में थी, उसका बैलेंस बिगड़ गया. धीरे-धीरे कार रेलवे पटरी की ओर बढ़ गई और फंस गई.
हादसे से कुछ पल पहले आई मदद
जैसे ही कार रेलवे ट्रैक पर फंसी, वह इंजन बंद हो गया और ट्रैक पर अटक गई. इस दौरान अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन होने वाला था, जो खतरे में डाल सकता था. लेकिन, रेलवे फाटक पर तैनात एक कर्मचारी ने समय रहते कार को देखा और उसने तुरंत लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने का संकेत दिया. इसके बाद सूचना भेजकर ट्रेन परिचालन को तत्काल रोकने के लिए कहा.
वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के सागर क्षेत्र का है. यहां कार में बैठे नाबालिक बच्चे ने अचानक कार को स्टार्ट कर सीधे रेल की पटरियों पर पहुंचा दिया. जिससे ट्रैक पर आ रही ट्रेन को रेलवे कर्मचारियों ने रुकवाया और कार को पटरियों से हटाया. pic.twitter.com/3FiH1wh3CY
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 23, 2025
ट्रेन को रोका गया, खतरा टला
रेलवे कर्मचारी की त्वरित कार्रवाई के चलते ट्रेन को लगभग 7 मिनट के लिए रोका गया. इस बीच, स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर कार को पटरी से हटाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी छोटी सी गलती और तत्परता से कार्रवाई बड़े हादसों को टाल सकती है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का ये इलाका बनेगा 'सोने की खान'! किसानों और व्यापारियों की चांदी, जानें कैसे