Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का सुकरौली क्षेत्र एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी प्रेम प्रपंच में फंसकर मौत की भविष्या में चले गए. गोरखपुर की एक युवती ने प्रेम और शादी का लालच देकर उनकी जिंदगी की नींव हिला दी और दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली.
कथा ने बढ़ाया छल का जाल
मामला तब शुरू हुआ जब इंद्र कुमार कहीं धार्मिक कथा के वीडियो से प्रसिद्ध हो गए. इस वीडियो को देखने के बाद साहिबा बानो नाम की युवती ने उनसे संपर्क साधा. सच यह था कि उन्होंने अपना नाम बदलकर खुद को खुशी तिवारी बताया और इंद्र कुमार को प्रेम जाल में फंसाने की शुरुआत की.
लालच बढ़ा, शादी का भरोसा मिला
साहिबा ने इंद्र कुमार को शादी और शादी के बाद प्रॉपर्टी मिलने का भी भरोसा दिलाया. दोनों ने मंदिर में नकली शादी भी कर ली. यह विवाह रचकर उसने इंद्र कुमार का विश्वास पूरी तरह जीत लिया और फिर धीरे-धीरे हत्या की योजना बना ली.
सिर कटा शव नाले में मिला
युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाले में इंद्र कुमार की हत्या की साजिश रची. सुकरौली क्षेत्र के मझना नाले में उनका सिर कटा शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पोस्टमार्टम और सेंट्रल पोर्टल की मदद से शव की पहचान हुई, जिसे बाद में मृतक के भाई अजय तिवारी ने पहचान लिया.
पुलिस जांच पर जुटी, आरोपी गिरफ्तार
एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में हाटा कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. जांच में पता चला कि सनकी साजिश के पीछे साहिबा बानो ही मुख्य खलनायक है, जो पहले शादी का झांसा देकर इंद्र को फंसाया और फिर हत्या की साजिश रची. पुलिस ने साहिबा को गिरफ्तार कर लिया है, और पूछताछ में उसने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है.
इंद्र कुमार की हत्या के बाद परिजनों पर गहरा सदमा हुआ है. परिवार सदमे में है और इंसाफ की गुहार लगा रहा है. अशुभ योजना ने एक युवक की जिंदगी छीन ली, लेकिन परिवार की उम्मीदों का खात्मा नहीं हुआ है. जिला प्रशासन व पुलिस को न्यायिक कार्रवाई और दोषियों को सज़ा देने की दिशा में विशेष सतर्कता बरतने की मांग उठ रही है.
ये भी पढ़ें: सिर में चोट, फट गया फेफड़ा... अलीगढ़ में इलेक्ट्रीशियन को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, डॉक्टरों के भी उड़े होश