Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हमदर्द नगर इलाके में एक बोरे में बंद शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान 48 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन राजीव सिंघानिया के रूप में हुई, जो सोमवार से लापता थे.
कूड़े के ढेर में मिला शव
बुधवार को कुछ कचरा बीनने वाले युवकों ने हमदर्द नगर क्षेत्र में एक बोरे में बंद शव देखा. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद फौरन मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरू में शव की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन शुक्रवार रात को राजीव के परिजनों ने पोस्टमार्टम सेंटर पहुंचकर शव की पुष्टि की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली हत्या की क्रूरता
शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया. रिपोर्ट के अनुसार, राजीव की पांच पसलियां टूटी थीं, सिर में गंभीर चोट के निशान थे और सबसे खतरनाक बात उनका एक फेफड़ा फट चुका था. ये सब दर्शाता है कि उनकी हत्या बेहद बेरहमी से की गई.
परिवार का आरोप – करीबी दोस्तों ने रची साजिश
राजीव की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है. राजीव सिंघानिया के परिवार ने हत्या के पीछे उनके ही कुछ परिचितों पर शक जताया है. परिवार का कहना है कि राजीव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन हाल के दिनों में उनके कुछ दोस्तों से अनबन की खबरें थीं. ऐसे में परिवार का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर राजीव की हत्या की साजिश रची और अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए क्षेत्र के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गर्म छोले के भगोने में गिरने से मासूम बच्ची की मौत, दो साल पहले दाल के बर्तन में गिरकर गई थी बड़ी बहन की जान