कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस, चौथी गिरफ्तारी, कॉलेज का सुरक्षा गार्ड भी शामिल निकला

    कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में चौथी गिरफ्तारी की गई है. जो और किसी की नहीं, बल्कि कॉलेज परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी की है.

    Kolkata Rape Case one accused arrested
    Image Source: Freepik

    कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में चौथी गिरफ्तारी की गई है. जो और किसी की नहीं, बल्कि कॉलेज परिसर में तैनात सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी की है. इस गिरफ्तारी ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या पूरी वारदात के दौरान सुरक्षा तंत्र जानबूझकर निष्क्रिय था?

    गार्ड रूम बना हैवानियत का अड्डा

    एफआईआर के मुताबिक, 15 जून को कॉलेज की एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ गार्ड रूम के भीतर गैंगरेप किया गया. पीड़िता का आरोप है कि मुख्य आरोपी ने उसे धमकाया, पीटा और जबरदस्ती की. इस दौरान दो अन्य लोग वहीं मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने कोई विरोध नहीं किया. इतना ही नहीं, छात्रा ने दावा किया है कि कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था और बाहर खड़े गार्ड को अंदर नहीं आने दिया गया.

    कौन है गिरफ्तार हुआ चौथा आरोपी पिनाकी बनर्जी?

    55 वर्षीय पिनाकी बनर्जी कॉलेज में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था. वह खड़दह थाना क्षेत्र के रामनाथ घोष गार्डन रोड और कोलकाता के कस्बा क्षेत्र के नस्करहाट इलाके में रहने वाला बताया गया है. पुलिस ने उसे घटनास्थल पर संदिग्ध भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिनाकी पर आरोप है कि उसने न सिर्फ दरवाजा बंद रखा, बल्कि शायद जानबूझकर घटना को रोकने की कोशिश नहीं की.

    अब तक कुल चार गिरफ्तारियां

    इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. मोनोजीत मिश्रा (31) – एक प्रैक्टिसिंग वकील. जैब अहमद (19) – लॉ कॉलेज का छात्र. प्रमित मुखर्जी (20) – वरिष्ठ छात्र. चारों को 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. यह गिरफ्तारी अलीपुर की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किए जाने के बाद हुई.

    मेडिकल रिपोर्ट से खुली शर्मनाक सच्चाई

    पीड़िता की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है. उसके शरीर पर बाहरी चोटों के कई निशान मिले हैं, खासकर जांघों, गुप्तांगों और गर्दन के आसपास. रिपोर्ट ने पुलिस के उन संदेहों को और पुख्ता कर दिया है कि वारदात अत्यंत क्रूरता से अंजाम दी गई.

    प्रेम प्रस्ताव से इंकार बना प्रतिशोध की वजह?

    पुलिस अधिकारी के अनुसार, जांच में यह पहलू सामने आया है कि मुख्य आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता को विवाह प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया. इसी के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की साजिश रची. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना पूर्वनियोजित थी या नहीं. जांच अधिकारी ने बताया, घटनाक्रम दर्शाता है कि यह सिर्फ एक क्षणिक अपराध नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश भी हो सकती है. आरोपी कॉलेज के पूर्व और वर्तमान छात्र हैं, जिससे मामला और गंभीर हो जाता है."

    यह भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर खराब होने के कारण नहीं मिल पा रहा लोन? कर लीजिए ये तीन काम