क्रेडिट स्कोर खराब होने के कारण नहीं मिल पा रहा लोन? कर लीजिए ये तीन काम

    अगर बैंक से लोन लेने या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर बार-बार रिजेक्शन मिल रहा है, तो इसकी सबसे बड़ी वजह आपका खराब क्रेडिट स्कोर हो सकता है. वित्तीय दुनिया में क्रेडिट स्कोर को आपकी वित्तीय साख का आधार माना जाता है.

    How to improve low credit score to get loan
    Image Source: Freepik

    अगर बैंक से लोन लेने या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर बार-बार रिजेक्शन मिल रहा है, तो इसकी सबसे बड़ी वजह आपका खराब क्रेडिट स्कोर हो सकता है. वित्तीय दुनिया में क्रेडिट स्कोर को आपकी वित्तीय साख का आधार माना जाता है. यह स्कोर जितना अच्छा होगा, बैंक और फाइनेंस कंपनियां आपको उतनी ही जल्दी और कम ब्याज दर पर लोन या क्रेडिट कार्ड देने को तैयार होंगी.

    अच्छी खबर यह है कि खराब क्रेडिट स्कोर को सुधारा जा सकता है, और वो भी सिर्फ 12 महीनों में. इसके लिए आपको बस कुछ स्मार्ट फाइनेंशियल आदतें अपनानी होंगी. आइए जानते हैं वे 3 जरूरी कदम जो आपके स्कोर को फिर से पटरी पर ला सकते हैं:

    1. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की गलती तुरंत सुधारें

    सबसे पहला और जरूरी कदम है कि आप समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) की जांच करें. इसमें कई बार ऐसे लेन-देन ‘पेंडिंग’ दिखते हैं जो आपने पहले ही चुका दिए होते हैं. अगर कोई भुगतान अपडेट नहीं हुआ है या कोई अकाउंट गलत तरीके से डिफॉल्ट में दिख रहा है, तो यह स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसी किसी भी गलती को तुरंत संबंधित क्रेडिट ब्यूरो (जैसे CIBIL, Experian, Equifax) में रिपोर्ट करें और सुधार कराएं.

    2. क्रेडिट कार्ड का उपयोग सीमित रखें

    क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से इस्तेमाल करना आपके स्कोर को सुधारने में अहम भूमिका निभा सकता है. कोशिश करें कि आप अपनी क्रेडिट लिमिट का 30% से कम उपयोग करें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी कार्ड लिमिट ₹1 लाख है, तो ₹30,000 से अधिक खर्च न करें. इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन और क्रेडिट कार्ड का संयमित और संतुलित उपयोग भी स्कोर को बेहतर बनाता है. जरूरत न होने पर नया क्रेडिट लेने से बचें, क्योंकि इससे स्कोर पर असर पड़ सकता है.

    3. समय पर भुगतान बनाएं अपनी आदत

    समय पर EMI और क्रेडिट कार्ड बिल चुकाना आपके स्कोर को सुधारने का सबसे शक्तिशाली तरीका है. एक भी ड्यू डेट चूक जाने पर स्कोर में भारी गिरावट आ सकती है. बिल और EMI भुगतान को कभी न टालें. इसके लिए ऑटो-डेबिट या रिमाइंडर का इस्तेमाल करें. साथ ही पुराने क्रेडिट कार्ड को अनावश्यक रूप से बंद न करें, क्योंकि लंबी क्रेडिट हिस्ट्री स्कोर सुधारने में मदद करती है.

    यह भी पढ़ें: S-500 एयर डिफेंस सिस्टम पर रूस से भारत की हुई बातचीत, वायु सुरक्षा को मिलेगा नया आयाम