कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO अब पीएफ निकासी की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और तेज़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. आने वाले समय में पीएफ का पैसा निकालना उतना ही आसान हो सकता है, जितना यूपीआई के जरिए किसी को तुरंत भुगतान करना. इस नई व्यवस्था के लागू होते ही लंबी प्रोसेस, वेरिफिकेशन में देरी और कई दिनों के इंतजार से कर्मचारियों को छुटकारा मिल जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, EPFO अगले दो से तीन महीनों के भीतर यूपीआई आधारित पीएफ निकासी सिस्टम शुरू कर सकता है. इसके लिए संगठन ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ तकनीकी साझेदारी की है. शुरुआती चरण में यह सुविधा सरकारी भीम ऐप (BHIM App) पर उपलब्ध कराई जाएगी. सदस्य ऐप के जरिए क्लेम रिक्वेस्ट डालेंगे और जरूरी जांच पूरी होने के बाद पैसा सीधे खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
मौजूदा व्यवस्था से कैसे होगी अलग?
फिलहाल पीएफ निकासी की प्रक्रिया में काफी समय लगता है. पांच लाख रुपये से कम के ऑनलाइन एडवांस क्लेम भी ऑटो मोड में निपटने में कम से कम तीन कार्यदिवस लेते हैं. अधिक राशि के मामलों में मैनुअल प्रोसेसिंग के कारण देरी और बढ़ जाती है. लेकिन यूपीआई आधारित सिस्टम लागू होने के बाद यह प्रक्रिया लगभग रियल-टाइम हो जाएगी, जिससे कर्मचारियों को आपात स्थितियों में तुरंत फंड मिल सकेगा.
कैसे मिलेगा पैसा?
नई प्रणाली के तहत जैसे ही कोई सदस्य बीमारी, बच्चों की शिक्षा, शादी या अन्य अनुमत कारणों से पीएफ क्लेम करेगा, EPFO का सिस्टम बैकएंड पर उसकी जानकारी का तुरंत सत्यापन करेगा. जांच पूरी होते ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के जरिए राशि सीधे सदस्य के यूपीआई से जुड़े बैंक खाते में भेज दी जाएगी. इससे बैंक ब्रांच या लंबी ऑनलाइन प्रोसेस की जरूरत नहीं रहेगी.
क्या रहेगी निकासी की सीमा?
EPFO ने साफ किया है कि शुरुआत में इस सुविधा पर कुछ सीमाएं लागू की जा सकती हैं ताकि दुरुपयोग रोका जा सके. चूंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यूपीआई ट्रांजेक्शन की अधिकतम सीमा तय कर रखी है, इसलिए पीएफ निकासी भी उन्हीं नियमों के तहत होगी. अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती दौर में पूरी पीएफ राशि निकालने की अनुमति नहीं होगी और एक तय लिमिट के भीतर ही ट्रांजेक्शन संभव होगा.
आगे बढ़ेगा दायरा
शुरुआत में यह सुविधा केवल भीम ऐप तक सीमित रहेगी, लेकिन यदि सिस्टम सुचारू रूप से चलता है तो भविष्य में इसे पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे अन्य फिनटेक प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है. इससे करोड़ों EPFO सदस्यों को पीएफ निकालने में बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: लाबूबू गया और मिरूमी आ गया, सोशल मीडिया पर करने लगा ट्रेंड; रील्स के लिए माना जा रहा कैरेक्टर परफेक्ट