सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स की उम्र अक्सर बहुत छोटी होती है. एक ट्रेंड खत्म होता है, तो उसकी जगह तुरंत कोई नया चेहरा ले लेता है. कुछ समय पहले तक हर जगह लाबूबू (Labubu) की चर्चा थी, लेकिन अब उसी डिजाइनर टॉय कल्चर में एक नया नाम तेजी से उभर रहा है. मिरूमी (Mirumi). अपने अनोखे अंदाज़ और क्यूट-डार्क लुक की वजह से मिरूमी खासतौर पर युवाओं और टॉय कलेक्टर्स के बीच नई पहचान बना रही है.
लाबूबू की पॉपुलैरिटी ने डिजाइनर टॉयज़ को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया था. लोगों को सिर्फ खिलौने नहीं, बल्कि आर्ट पीस और कलेक्शन आइटम्स पसंद आने लगे. इसी माहौल में मिरूमी ने एंट्री ली. ज्यादा रंगीन डिजाइन, अलग-अलग एक्सप्रेशन और कैमरा-फ्रेंडली लुक के कारण मिरूमी ने बहुत जल्दी लोगों का ध्यान खींच लिया. रील्स और फोटोज़ के लिए यह कैरेक्टर परफेक्ट माना जा रहा है, इसलिए सोशल मीडिया पर इसकी मौजूदगी लगातार बढ़ती जा रही है.
आखिर क्या है मिरूमी?
मिरूमी एक डिजाइनर टॉय या कैरेक्टर फिगर है, जिसे खास आर्ट स्टाइल में तैयार किया गया है. इसका लुक थोड़ा प्यारा, थोड़ा अजीब और थोड़ा डार्क फैंटेसी टच लिए हुए है. यही कॉम्बिनेशन आज की युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है. कई लोग इसे सिर्फ खिलौना नहीं, बल्कि डेकोरेशन पीस, कलेक्शन आइटम और सोशल मीडिया स्टेटस सिंबल की तरह देखते हैं.
सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है इतनी चर्चा
इन दिनों Instagram Reels, YouTube Shorts, Pinterest और X (Twitter) पर मिरूमी से जुड़े कंटेंट की भरमार है. लोग इसके अनबॉक्सिंग वीडियो, पूरी कलेक्शन की तस्वीरें और लाबूबू बनाम मिरूमी जैसे कंपैरिजन पोस्ट शेयर कर रहे हैं. यही वजह है कि मिरूमी लगातार नए यूज़र्स तक पहुंच रही है और ट्रेंड की रफ्तार पकड़ चुकी है.
युवाओं को मिरूमी क्यों कर रही है आकर्षित
मिरूमी की लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं. इसका डिजाइन आम खिलौनों से बिल्कुल अलग है, कई मॉडल लिमिटेड एडिशन में आते हैं और कलेक्शन के लिहाज़ से इसकी वैल्यू भी मानी जा रही है. साथ ही, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहना भी युवाओं को इसे खरीदने और दिखाने के लिए प्रेरित कर रहा है. यही कारण है कि अब लोग इसे गिफ्ट के तौर पर भी चुनने लगे हैं.
क्या मिरूमी बन पाएगी अगला बड़ा आइकन?
ट्रेंड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल मिरूमी हाइप स्टेज में है, ठीक वैसे ही जैसे एक समय लाबूबू था. अगर इसके नए डिजाइन, नए कैरेक्टर और लिमिटेड कलेक्शन लगातार आते रहे, तो मिरूमी लंबे समय तक चर्चा में बनी रह सकती है. लाबूबू के बाद मिरूमी ने जिस तरह सोशल मीडिया और कलेक्टर मार्केट में अपनी जगह बनाई है, उससे यह साफ है कि डिजाइनर टॉय कल्चर का यह नया चेहरा आने वाले समय में और भी बड़ा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जीला टॉप लागे लू पर नुपूर की सगाई में कृति सैनन ने किया डांस, जीजा ने भी जमकर लगाए ठुमके; देखें VIDEO