ये है कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, कैमरून ग्रीन को ₹25.20 करोड़ में खरीदा

    KKR Players List: IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में हुआ, और इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए एक शानदार रणनीति अपनाई. केकेआर के पास इस ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स था, और उन्होंने इसका पूरा इस्तेमाल करते हुए कई बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल किया.

    KKR Kolkata Knight Riders Full Squad for IPL 2026
    Image Source: Social Media

    KKR Players List: IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में हुआ, और इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए एक शानदार रणनीति अपनाई. केकेआर के पास इस ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स था, और उन्होंने इसका पूरा इस्तेमाल करते हुए कई बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल किया. आइए जानते हैं कि इस मिनी ऑक्शन में केकेआर ने किन खिलाड़ियों को खरीदा और इस बार केकेआर की रणनीति कैसी रही.

    KKR ने खर्च किए 64 करोड़ रुपये

    केकेआर के पास इस ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स था, जिसकी कुल कीमत करीब 64 करोड़ रुपये थी. उन्होंने इस बार की खरीदारी की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन से की, जिन्हें उन्होंने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर केकेआर ने न केवल एक शानदार ऑलराउंडर को जोड़ा, बल्कि टीम को मजबूती भी दी. इस खरीदारी के साथ ही केकेआर ने मिनी ऑक्शन में एक जोरदार शुरुआत की.

    कैमरून ग्रीन और पथिराना के लिए खर्चे किए 43.20 करोड़

    केकेआर ने मिनी ऑक्शन में सिर्फ ग्रीन पर ही नहीं बल्कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना पर भी भारी निवेश किया. पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया. ग्रीन और पथिराना की खरीदारी के साथ केकेआर ने कुल 43.20 करोड़ रुपये खर्च किए. इस तरह के निवेश से यह साफ है कि केकेआर अपने गेंदबाजी और ऑलराउंडर विभाग को मजबूत करना चाहता है.

    केकेआर की बांग्लादेशी और न्यूजीलैंडी सितारों पर नजर

    इसके बाद, केकेआर ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा, उन्होंने न्यूजीलैंड के दो प्रमुख बल्लेबाजों टिम सीफर्ट और फिन एलन को बेस प्राइस पर खरीदा. फिन एलन का बेस प्राइस 2 करोड़ था, जबकि टिम सीफर्ट को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इस खरीदारी से केकेआर ने अपनी बल्लेबाजी को भी मजबूत किया है, और अब उनके पास मैच विनर बल्लेबाजों का अच्छा मिश्रण है.

    भारतीय खिलाड़ियों पर भी ध्यान

    इस बार के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने भारतीय खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया और कुछ नए नामों को अपनी टीम में जोड़ा. उन्होंने कार्तिक त्यागी, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, प्रशांत सोलंकी और तेजस्वी सिंह को अपनी टीम में शामिल किया. इस समूह में सबसे बड़ा नाम तेजस्वी सिंह का था, जिन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के मुकाबले 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया. तेजस्वी की इस खरीदारी से यह साफ है कि केकेआर भारतीय प्रतिभाओं को भी बढ़ावा देने के लिए तैयार है.

    केकेआर का पिछला सीजन था निराशाजनक

    IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था. तीन बार की IPL चैंपियन टीम पिछले सीजन में आठवें पायदान पर रही थी. इसके बावजूद, ऑक्शन से पहले टीम ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया और पर्याप्त राशि बचाई, जिससे उन्हें इस बार की मिनी ऑक्शन में एक नई शुरुआत का मौका मिला. अब केकेआर के पास टीम को फिर से बनाने और आगामी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने का शानदार मौका है.

    IPL 2026 के लिए KKR का फुल स्क्वॉड

    अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, कैमरून ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम सीफर्ट, मुस्तफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, रचिन रवींद्र और आकाश दीप

    ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में कौड़ियों के भाव बिके ये 5 धुरंधर प्लेयर्स, बेस प्राइस पर ही हो गया बड़ा सौदा