IPL 2026 ऑक्शन में कौड़ियों के भाव बिके ये 5 धुरंधर प्लेयर्स, बेस प्राइस पर ही हो गया बड़ा सौदा

    IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 का ऑक्शन अबू धाबी में हुआ, और इस बार कुछ बड़े नामों के बेस प्राइस पर बिकने ने सभी को हैरान कर दिया. जहां कई खिलाड़ी करोड़ों में बिके, वहीं कुछ धुरंधर क्रिकेटर्स ने अपनी बेस प्राइस पर ही अपनी नई टीम पाई.

    IPL 2026 Auction Five big players sold at base price
    Image Source: ANI/ File

    IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 का ऑक्शन अबू धाबी में हुआ, और इस बार कुछ बड़े नामों के बेस प्राइस पर बिकने ने सभी को हैरान कर दिया. जहां कई खिलाड़ी करोड़ों में बिके, वहीं कुछ धुरंधर क्रिकेटर्स ने अपनी बेस प्राइस पर ही अपनी नई टीम पाई. यह एक दिलचस्प मामला था, क्योंकि इन खिलाड़ियों की काबिलियत के बावजूद उन्हें ज्यादा बोली नहीं मिली. आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनकी आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस पर बिकने की खबरें चर्चा में रही.

    बेन डकेट

    इंग्लैंड के बेन डकेट ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी, और उन्हें उतनी ही रकम में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. डकेट के लिए यह एक आश्चर्यजनक स्थिति थी क्योंकि वह अपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपनी बेस प्राइस पर ही बिके.

    क्विंटन डिकॉक

    साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखी थी. उन्हें नीलामी के आखिरी राउंड में मुंबई इंडियंस ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के रूप में एक बार फिर से खरीदा. डिकॉक की काबिलियत को देखते हुए बहुत से लोग उम्मीद कर रहे थे कि उनकी बोली कुछ ज्यादा होगी, लेकिन वह अपनी बेस प्राइस पर ही बिक गए.

    डेविड मिलर

    डेविड मिलर, साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज, आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सबसे पहले बिकने वाले खिलाड़ी रहे. उन्हें 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, मिलर के जैसे बड़े खिलाड़ी को भी ज्यादा बोली नहीं मिल पाई, यह एक हैरान करने वाली बात थी.

    फिन ऐलन

    न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज फिन ऐलन ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी, और उन्हें उतनी ही कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया. ऐलन को लेकर टीमों ने कुछ ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई, जबकि उनका प्रदर्शन हाल के समय में काफी अच्छा रहा है.

    वानिंदु हसारंगा

    वानिंदु हसारंगा, श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर, को अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा. हसारंगा के पास शानदार गेंदबाजी कौशल है, लेकिन उन्हें भी ज्यादा बोली नहीं मिल पाई और वह अपनी बेस प्राइस पर बिके.

    ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर बरसा छप्परफाड़ पैसा, फिर भी हो गया 16 करोड़ से ज्यादा का भयंकर घाटा; जानें कैसे