Kis Kisko Pyaar Karoon 2: बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी निकली कपिल शर्मा की फिल्म, 3 दिन में ही हो गई फुस्स

    Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 3: कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2', जो कि 2015 की फिल्म का सीक्वल है, बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की स्टारर फिल्म 'धुरंधर' से कड़ी टक्कर के बावजूद अपनी जगह बनाने में सफल रही.

    Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 3 Kapil Sharma
    Image Source: Social Media

    Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Collection Day 3: कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2', जो कि 2015 की फिल्म का सीक्वल है, बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की स्टारर फिल्म 'धुरंधर' से कड़ी टक्कर के बावजूद अपनी जगह बनाने में सफल रही. हालांकि, पहले वीकेंड पर फिल्म ने उतनी ज्यादा दर्शक संख्या आकर्षित नहीं की, जितनी उम्मीद की जा रही थी.

    बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड का प्रदर्शन

    पहले दिन फिल्म ने करीब 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि काफी सीमित रही. इसके बाद शनिवार को मामूली बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये नेट कमाए. रविवार को फिल्म का कलेक्शन थोड़ा और बढ़ा और 2.85 करोड़ रुपये रहा, जिससे पहले वीकेंड में कुल कलेक्शन लगभग 7.20 करोड़ रुपये रहा.

    वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    'किस किसको प्यार करूं 2' ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया, जहां फिल्म ने 50 लाख रुपये की कमाई की. इस प्रकार, फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अनुमानित 9.1 करोड़ रुपये रहा.

    फिल्म की थिएटर ऑक्यूपेंसी में बढ़ोतरी

    फिल्म के पहले रविवार को थिएटर में ऑक्यूपेंसी में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई. सुबह के शो में धीमी शुरुआत के बाद, दोपहर के शो में 41.07% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि शाम के शो में यह संख्या 59.70% तक पहुंच गई. हालांकि, रात के शो में थोड़ी गिरावट आई और 50.87% ऑक्यूपेंसी रही.

    ये भी पढ़ें: क्लब में किसके साथ दिखे अभिनेता आर्यन खान? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही दोनों की तस्वीर